
<p style="text-align: justify;"><strong>Ayan Mukerji On Brahmastra Boycott:</strong> रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) स्टारर ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई की है. रिलीज से पहले इस फिल्म का सोशल मीडिया पर किया जा रहा बहिष्कार भी फेल हो गया. अब ब्रह्मास्त्र के डायरेक्टर अयान मुखर्जी (Ayan Mukerji) ने इस बायकॉट ट्रेंड को लेकर चुप्पी तोड़ी है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong> ब्रह्मास्त्र के बायकॉट ट्रेंड पर बोले अयान मुखर्जी </strong></p> <p style="text-align: justify;">फिल्म ब्रह्मास्त्र ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर बॉक्स ऑफिस के सूखे को खत्म कर दिया है. ब्रह्मास्त्र की कामयाबी का श्रेय डायरेक्टर अयान मुखर्जी को भी जाता है. दरअसल अयान ने अपने जीवन के दस साल ब्रह्मास्त्र फिल्म पर लगाए. अपने सपने को सच कर दिखाया. इस बीच ब्रह्मास्त्र के सोशल मीडिया पर हुए बहिष्कार को लेकर अयान ने बड़ी बात कही है.</p> <p style="text-align: justify;">न्यूज 18 को दिए एक इंटरव्यू में अयान मुखर्जी ने बताया है कि- ''हां मुझे फिल्म के बायकॉट ट्रेंड की परवाह थी. इसने हमारी चिंता जरूर बढ़ाई, लेकिन हम अपनी फिल्म को लेकर काफी पॉजिटिव थे. इसलिए हमने बायकॉट ट्रेंड पर ज्यादा फोकस न करते हुए अपनी फिल्म को हर शख्स तक पहुंचाने कोशिश की. हमारी फिल्म के पोस्टर पर लिखा था कि रोशनी आ रही है और ब्रह्मास्त्र के जरिए हम नई रोशनी लेकर आए हैं. हमने लोगों से अपनी फिल्म देखने की पुरजोर अपील की. जो लोग हमारी फिल्म से आश्वस्त नहीं हैं, वो हमें बताने का मौका दें कि कैसे हमने वीएफएक्स किया है. मुझे लगता है कि दुनिया में पौराणिक कथाओं की किसी भी फिल्म में ऐसा नहीं किया गया है.''</p> <p style="text-align: justify;"><strong>फिल्म देखने के बाद दें अपनी राय-अयान</strong></p> <p style="text-align: justify;">इसके अलावा रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट स्टारर ब्रह्मास्त्र के डायरेक्टर अयान मुखर्जी (Ayan Mukerji) ने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा है कि- ''पहले एक बार हमारी फिल्म को जरूर देखें.उसके बाद आप अपनी राय देने के पूरे हकदार हैं. आप ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) को पसंद करते या नहीं, इस तरह के सुझावों के लिए मैं पूरी तरह से तैयार हूं.'' </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p><a title="Brahmastra: एरिका फर्नांडिस ने 'ब्रह्मास्त्र' को लेकर कही ये बात, कहा- 'अच्छी कोशिश की लेकिन हो गए फेल..." href="
https://ift.tt/YroinDV" target=""><strong>Brahmastra: एरिका फर्नांडिस ने 'ब्रह्मास्त्र' को लेकर कही ये बात, कहा- 'अच्छी कोशिश की लेकिन हो गए फेल...</strong></a></p> <p><strong><a title="Entertainment News Live: रणवीर सिंह का फोटोशूट मामले में बड़ा खुलासा, छठे दिन भी जारी है 'ब्रह्मास्त्र' का जादू" href="
https://ift.tt/Ws5SgUM" target="">Entertainment News Live: रणवीर सिंह का फोटोशूट मामले में बड़ा खुलासा, छठे दिन भी जारी है 'ब्रह्मास्त्र' का जादू</a></strong></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/2Dzkcoe
comment 0 Comments
more_vert