Haryana: हरियाणा में विपक्ष एकजुट! तेजस्वी ने बीजेपी को बताया 'बड़का झूठा पार्टी', नीतीश बोले- 'पूरे देश में साथा होना होगा'
<p style="text-align: justify;"><strong>Devi Lal Birth Anniversary:</strong> देश के पूर्व उप-प्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल की 109वीं जयंती पर रविवार को कई विपक्षी नेता हरियाणा (Haryana) में एक साथ मंच पर आए. इनेलो (INLD) सुप्रीमो ओपी चौटाला के निमंत्रण पर फतेहाबाद (Fatehabad) में हुई इनेलो की 'सम्मान दिवस रैली' में भाग लेने के लिए एनसीपी प्रमुख शरद पवार, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, शिअद नेता सुखबीर बादल, माकपा नेता एस येचुरी समेत कई पार्टियों के नेता पहुंचे.</p> <p style="text-align: justify;">रैली को संबोधित करते हुए बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि फंसा कर ओम प्रकाश चौटाला को जेल भेजा गया था. इन्होंने हमसे कहा कि बीजेपी को छोड़िये, हम इनकी बात मानकर छोड़कर आ गये. पिछले चुनाव में हमारे उम्मीदवार को हराने में शामिल थे, हम सीएम नहीं बनना चाहते थे, ये (बीजेपी) वायदे के मुताबिक काम नहीं कर रहे थे. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>क्या कहा नीतीश कुमार ने?</strong></p> <p style="text-align: justify;">नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में 7 पार्टी एक साथ हैं और वो अलग हैं. 2024 में उनके लिए जीतना मुमकिन नहीं है. पूरे देश में एकजुट होना होगा. चौटाला जी आप लोगों को जोड़ने में लगिये. सब तरह के लोगों को जोड़िये कांग्रेस से भी अनुरोध किया है. ऐसा हो गया तो ये 2024 में हारेंगे. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर साधा निशाना</strong></p> <p style="text-align: justify;">इस दौरान तेजस्वी यादव ने अपने संबोधन में बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि आज का दिन सम्मान दिवस के रूप में मनाया जा रहा है, आज हम कुर्सी पर बैठे हैं, इसमें चौधरी देवीलाल का प्रमुख योगदान है. हमारे पिता की तबीयत ठीक नहीं है, नहीं तो वो इस कार्यक्रम को छोड़ते नहीं, जरूर आते. चौधरी देवीलाल ने किसानों को मजबूत किया था, समाजवादियों को प्रखर बनाया, आज केंद्र में बैठे लोग चाहते हैं कि इस देश में केवल बीजेपी और संघ ही हो, बाकि सब समाप्त हो जाएं.</p> <p style="text-align: justify;">बिहार के उपमुख्यमंत्री ने आगे कहा कि पंजाब के लोगों ने किसान आंदोलन करके संघियों को बहुत ही शानदार सबक सिखाया. इस साम्प्रदायिक ताकतों के सामने लालू यादव कभी झूके नहीं. आज ये लोग किसानों, महंगाई और बेरोजगारी पर बात नहीं करेंगे. हमारे जवान जो सिलेक्ट हो गए थे, एक कानून लाकर सब समाप्त कर दिया. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>"बीजेपी का मतलब- बड़का झूठा पार्टी"</strong></p> <p style="text-align: justify;">तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने जो आखिरी हथौड़ा मारा है, अब वो इससे उठने वाले नहीं हैं. नीतीश कुमार का एक ही लक्ष्य है कि साम्प्रदायिक ताकतों को 2024 में उखाड़ फेंकना हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी (BJP) का मतलब- बड़का झूठा पार्टी है, क्योंकि अमित शाह पूर्णिया में आए थे तब उन्होंने कहा कि पूर्णिया में एयरपोर्ट बन रहा है, लेकिन वहां एक भी ईट नहीं लगी है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें- </strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="चौधरी देवी लाल ने क्यों ठुकराया था प्रधानमंत्री का पद, अपने अनोखे मिजाज के लिए मशहूर थे 'ताऊ'" href="https://ift.tt/HQeFObX" target="null">चौधरी देवी लाल ने क्यों ठुकराया था प्रधानमंत्री का पद, अपने अनोखे मिजाज के लिए मशहूर थे 'ताऊ'</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="AIMPLB के सदस्य कमाल फारूकी बोले- मोहन भागवत की पहल अच्छी, लेकिन दिखावा नहीं होना चाहिए" href="https://ift.tt/VGtwMFe" target="null">AIMPLB के सदस्य कमाल फारूकी बोले- मोहन भागवत की पहल अच्छी, लेकिन दिखावा नहीं होना चाहिए</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/IhL39js
comment 0 Comments
more_vert