
<p style="text-align: justify;"><strong>Gold Silver Rate:</strong> कीमती धातुओं सोना और चांदी (Gold & Silver) के दाम में आज मिलाजुला रुख देखा जा रहा है. देश के सर्राफा बाजार (Bullion Market) में आजकल कुछ सुस्ती देखी जा रही है क्योंकि पितृ पक्ष के दिन चल रहे हैं और सोना, चांदी या अन्य रत्नों, आभूषणों (Gold Jewellery) की खरीदारी में इस दौरान कमी आती है. ग्लोबल डिमांड पर भी असर आ रहा है क्योंकि डॉलर (Dollar) मजबूती दिखा रहा है. इसके अलावा देश में सोने-चांदी की मांग पर भी असर देखा जा रहा है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>वायदा बाजार में सोना और चांदी के दाम</strong><br />आज वायदा बाजार में (MCX Gold) सोना और चांदी (MCX Silver) दोनों मिलाजुला रुख दिखा रहे हैं और सोना जहां सस्ता हुआ है वहीं चांदी के कीमतों में हल्की तेजी देखी जा रही है. सोना अक्टूबर वायदा 187 रुपये की गिरावट के साथ 49,193 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता मिल रहा है. वहीं चांदी का दिसंबर वायदा 31 रुपये की मामूली तेजी के साथ 56,751 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रही है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>रिटेल बाजार में सोना हुआ सस्ता</strong><br />आज देश के रिटेल सर्राफा बाजार में सोना सस्ता हुआ है और निचले दायरे में कारोबार कर रहा है. दिल्ली से लेकर मुंबई और कोलकाता से लेकर पटना, जयपुर सभी जगह सोने के दाम गिरे हैं. कीमतों में ये गिरावट 100 रुपये से लेकर 110 रुपये प्रति 10 ग्राम के हिसाब से देखी जा रही है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>दिल्ली में सोने के दाम</strong><br />22 कैरेट वाला सोना 100 रुपये गिरकर 46,000 रुपये प्रति 10 ग्राम<br />24 कैरेट वाला सोना 110 रुपये गिरकर 50170 रुपये प्रति 10 ग्राम</p> <p style="text-align: justify;"><strong>मुंबई में सोने के दाम</strong><br />22 कैरेट वाला सोना 100 रुपये गिरकर 45,850 रुपये प्रति 10 ग्राम<br />24 कैरेट वाला सोना 110 रुपये गिरकर 50020 रुपये प्रति 10 ग्राम</p> <p style="text-align: justify;"><strong>चेन्नई में सोने के दाम</strong><br />22 कैरेट वाला सोना 80 रुपये गिरकर 46,320 रुपये प्रति 10 ग्राम<br />24 कैरेट वाला सोना 90 रुपये गिरकर 50530 रुपये प्रति 10 ग्राम</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कोलकाता में सोने के दाम</strong><br />22 कैरेट वाला सोना 100 रुपये गिरकर 45,850 रुपये प्रति 10 ग्राम<br />24 कैरेट वाला सोना 110 रुपये गिरकर 50020 रुपये प्रति 10 ग्राम</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पटना में सोने के दाम</strong><br />22 कैरेट वाला सोना 100 रुपये गिरकर 45,880 रुपये प्रति 10 ग्राम<br />24 कैरेट वाला सोना 110 रुपये गिरकर 50050 रुपये प्रति 10 ग्राम</p> <p style="text-align: justify;"><strong>जयपुर में सोने के दाम</strong><br />22 कैरेट वाला सोना 100 रुपये गिरकर 46,000 रुपये प्रति 10 ग्राम<br />24 कैरेट वाला सोना 110 रुपये गिरकर 50170 रुपये प्रति 10 ग्राम</p> <p style="text-align: justify;"><strong>लखनऊ में सोने के दाम</strong><br />22 कैरेट वाला सोना 100 रुपये गिरकर 46,000 रुपये प्रति 10 ग्राम<br />24 कैरेट वाला सोना 110 रुपये गिरकर 50170 रुपये प्रति 10 ग्राम</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/u3lRoBV News: ऑटो ड्राइवर ने शनिवार को खरीदा टिकट, रविवार को लॉटरी जीतकर बन गया 25 करोड़ का मालिक</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/VcUmuFH आधारित पेमेंट्स के लिए आया नया सिक्योरिटी फीचर, आप भी करते हैं ऐसे भुगतान तो जानें</strong></a></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/qQKc6ez
comment 0 Comments
more_vert