<p style="text-align: justify;">टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) इन दिनों फिटनेस की समस्या से जूझ रहे हैं. यही कारण है कि वह श्रीलंका के खिलाफ टी-20 और टेस्ट टीम से बाहर हैं. वह विंडीज के खिलाफ भी टी-20 सीरीज से बाहर थे. अब केएल राहुल अपनी फिटनेस हासिल करने के लिए जमकर मेहनत कर रहे हैं. वह जिम में खूब पसीना बहा रहे हैं.</p> <p style="text-align: justify;">टीम इंडिया में अपनी वापसी की तैयारी में लगे केएल राहुल ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. वह इस वीडियो में जिम में वर्कआउट करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो के साथ कैप्शन में केएल राहुल ने 'क्लोजर' लिखा है. यहां क्लोजर से उनका मतलब यह है कि वह अब पूरी तरह फिट होने के बेहद करीब हैं.</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">Closer 🎯 <a href="
https://t.co/fEIYgWptGr">
pic.twitter.com/fEIYgWptGr</a></p> — K L Rahul (@klrahul11) <a href="
https://twitter.com/klrahul11/status/1496494116460445698?ref_src=twsrc%5Etfw">February 23, 2022</a></blockquote> <p style="text-align: justify;"> <script src="
https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>अब सीधे IPL में नजर आएंगे केएल राहुल</strong><br />श्रीलंका के खिलाफ टी-20 और टेस्ट सीरीज से बाहर हुए केएल राहुल अब सीधे IPL में ही दिखाई देंगे. वह IPl की नई टीम लखनऊ सुपरजायंट्स की ओर से खेलते नजर आएंगे. लखनऊ फ्रेंचाइजी ने नीलामी के पहले ही राहुल को अपने पाले में शामिल कर लिया था. लखनऊ ने उन्हें 17 करोड़ में अपने ड्राफ्ट में शामिल किया था. IPL 2022 में केएल राहुल ही लखनऊ टीम की कप्तानी करेंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>लखनऊ सुपर जायंट्स की स्क्वॉड:</strong> केएल राहुल, मनीष पांडे, क्विंटन डी कॉक, मनन वोहरा, एविन लुईस, मार्कस स्टोइनिस, कृष्णप्पा गौतम, कर्ण शर्मा, जेसन होल्डर, काइल मैयर्स, दीपक हूडा, क्रुणाल पांड्या, आयुष बदोनी, रवि बिश्नोई, मार्क वुड, दुश्मन्था चमीरा, अंकित राजपूत, मोहसिन खान, शाहबाज नदीम, आवेश खान, मयंक यादव.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें..</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="टी-20 सीरीज से पहले भारत को एक और झटका, यह विस्फोटक बल्लेबाज हुआ टीम से बाहर " href="
https://ift.tt/lcG7KMN" target="">टी-20 सीरीज से पहले भारत को एक और झटका, यह विस्फोटक बल्लेबाज हुआ टीम से बाहर </a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="शिखर धवन ने बदला अपना लुक, IPL में कुछ इस अंदाज में आएंगे नजर " href="
https://ift.tt/gVJmivo" target="">शिखर धवन ने बदला अपना लुक, IPL में कुछ इस अंदाज में आएंगे नजर </a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/W09gpD8
comment 0 Comments
more_vert