MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Gold Silver ETF FoF: मात्र 500 रुपये से शुरू करें सोना और चांदी में निवेश, जानें इस म्‍यूचुअल फंड स्‍कीम की डिटेल

Gold Silver ETF FoF: मात्र 500 रुपये से शुरू करें सोना और चांदी में निवेश, जानें इस म्‍यूचुअल फंड स्‍कीम की डिटेल
business news

<p style="text-align: justify;"><strong>Investment in Gold-Silver ETF:</strong> क्&zwj;या आप भी म्&zwj;यूचुअल फंडों के जरिये सोना और चांदी में एक साथ निवेश करना चाहते हैं? अगर हां तो यह खबर आपके काम की है. मोतीलाल ओसवाल एसेट मैनेजमेंट कंपनी (<strong>MOAMC</strong>) ने गोल्&zwj;ड ईटीएफ (<strong>Gold ETF</strong>) और सिल्&zwj;वर ईटीएफ (<strong>Silver ETF</strong>) में निवेश से लाभ प्राप्&zwj;त करने के लिए मोतीलाल ओसवाल गोल्&zwj;ड एंड सिल्&zwj;वर ईटीएफ एफओएफ (<strong>Motilal Oswal Gold and Silver ETFs FoF</strong>) लॉन्&zwj;च कर दिया है. इसका एनएफओ (Motilal Oswal Gold and Silver ETFs FoF) 26 सितंबर 2022 को खुलेगा और 7 अक्टूबर 2022 को बंद होगा. म्&zwj;यूचुअल फंड यूनिट का एलोकेशन 13 अक्टूबर 2022 को किया जाएगा.इस म्&zwj;यूचुअल फंड के तहत गोल्ड और सिल्वर ईटीएफ की यूनिट्स में निवेश कर रिटर्न हासिल किया जाएगा.&nbsp;<br />गोल्&zwj;ड और सिल्&zwj;वर ईटीएफ में निवेश आवंटन नए फंड ऑफर के दौरान 70:30 में किया जाएगा. बाद में डेली वेटेज बाजार पर निर्भर करेगा. अधिकतम वेटेज की सीमा 90 प्रतिशत है जिसकी समीक्षा तिमाही की जाएगी.&nbsp;</p> <h2 style="text-align: justify;">निवेश पोर्टफोलियो (<strong>Investment Portfolio</strong>) में क्&zwj;यों शामिल करें गोल्&zwj;ड और सिल्&zwj;वर?</h2> <p style="text-align: justify;">गोल्&zwj;ड (Gold) और सिल्&zwj;वर (Silver) दो ऐसी कीमती धातुएं हैं, जिसने पुराने जमाने के लोगों से लेकर आज के आधुनिक लोगों को भी काफी आकर्षित किया है. ये कीमती धातुएं 6000 से अधिक वर्षों से अस्तित्व में हैं. सोने का व्यापक उपयोग गहनों के रूप में किया जाता है. सोने को अक्सर 'सुरक्षित निवेश' माना जाता है, क्योंकि यह बाजार की अनिश्चितता के दौरान अच्छा प्रदर्शन करता है. इसके विपरीत चांदी का इंडस्ट्रियल इस्&zwj;तेमाल ज्&zwj;यादा होता है, इसलिए आम तौर पर यह कारोबार के रिकवरी फेज में बेहतर प्रदर्शन करता है. दोनों धातुओं में निवेश से पोर्टफोलियो को उथल-पुथल भरे समय और रिकवरी अवधि दोनों में अच्छा प्रदर्शन करने में मदद मिलती है.<br />&nbsp;<br />मोतीलाल ओसवाल एसेट मैनेजमेंट कंपनी के एमडी और सीईओ नवीन अग्रवाल ने कहा कि सोना और चांदी सदियों से भारतीय परिवारों की पसंदीदा संपत्ति रही है. इन कीमती धातुओं को खरीदकर भौतिक रूप में रखा जाता है. हालांकि, हम दुनिया भर में उच्च महंगाई देख रहे हैं. महंगाई से निपटने के लिए केंद्रीय बैंकों ने दरों में बढ़ोतरी और न्यूट्रल सिस्टम लिक्विडिटी का सहारा लिया है. सोना महंगाई के खिलाफ हेजिंग का सबसे बेहतरीन विकल्&zwj;प है. अग्रवाल ने कहा कि हम एक दिलचस्प मोड़ पर हैं क्योंकि अमेरिका और यूरोप की उन्नत अर्थव्यवस्थाओं के मंदी की चपेट में आने का खतरा है, जबकि भारत में मजबूत विकास की संभावनाएं दिख रही हैं.<br />&nbsp;<br />मोतीलाल ओसवाल गोल्ड एवं सिल्वर ईटीएफ एफओएफ के लिए न्यूनतम आवेदन राशि 500 रुपये और इसके बाद 1 के गुणक में होगी. चालू आधार पर निवेशक वित्तीय सलाहकार के माध्यम से या ऑनलाइन जाकर स्कीम की यूनिट्स को खरीद सकते हैं या इन्&zwj;हें रिडीम करा सकते हैं</p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/JA1NRsT

Related Post

Leave your opinion on it.
:)
:(
hihi
:-)
:D
=D
:-d
;(
;-(
@-)
:P
:o
-_-
(o)
[-(
:-?
(p)
:-s
(m)
8-)
:-t
:-b
b-(
:-#
=p~
$-)
(y)
(f)
x-)
(k)
(h)
(c)
cheer
(li)
(pl)