
<p style="text-align: justify;"><strong>Legends League Cricket:</strong> लीजेंड्स लीग क्रिकेट में एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले खेले जा रहे हैं. इस लीग में अब तक गुजरात जायंट्स ने दो मुकाबले जीते हैं. वहीं इस लीग में अपने पहले मुकाबले में इरफाठ पठान की कप्तानी में भीलवाड़ा किंग्स ने भी शानदार प्रदर्शन किया था और मणिपाल टाइगर्स को शिकस्त दी थी. अपनी टीम के शानदार प्रदर्शन के बाद भीलवाड़ा किंग्स के सीईओ गुरप्रीत सरीन ने एबीपी न्यूज से खास बातचीत की. उन्होंने पठान ब्रदर्स समेत कई दिलचस्प बातें भीलवाड़ा किंग्स के बारे में बताईं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>मणिपाल टाइगर्स के खिलाफ जीत को लेकर कही बड़ी बात<br /></strong>भीलवाड़ा किंग्स के सीईओ से जब यह सवाल किया गया कि मैच के अंतिम ओवर्स के दौरान जब युसुफ पठान आउट हो गए तो क्या लग रहा था कि जीत मिल पाएगी? इस सवाल पर गुरप्रीत सरीन ने कहा कि हम काफी कॉन्फिडेंट थे कि हम मैच जीत जाएंगे. क्योंकि अगर आप देखें टी20 मैचों में आखिरी के ओवर में 20-25 रन बनते हैं. टीमें आसानी से इतने रन बना लेती हैं. वही कॉन्फिडेंस था, लेकिन क्रिकेट है कुछ भी हो सकता था. हालांकि, यह कॉन्फिडेंस जरूर था कि हम जीत जाएंगे और यही हुआ.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पठान ब्रदर्स को लेकर कही बड़ी बात<br /></strong>दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल में भी इरफान और युसुफ पठान साथ नहीं खेल पाए तो भीलवाड़ा किंग्स ने इन दोनों भाईयों को साथ में कैसे जोड़ा? इस सवाल पर टीम के सीईओ ने कहा कि हमारी शुरू से यही कोशिश थी कि दोनों पठान ब्रदर्स हमारे लिए खेलें और प्रोसेस ऐसा था कि दोनों को एक टीम में रखना आसानी से पॉसिबल हो गया. जब दोनों भाई एक दूसरे के साथ खेलते हैं तो जोश ज्यादा होता है और देखने वालों को भी ज्यादा मजा आता है. जिस तरह से ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टीव वॉ और मार्क वॉ के साथ खेलने से अलग जोश दिखता था. उसी तरह से पठान ब्रदर्स के साथ खेलने पर अलग जोश नजर आता है, जो मणिपाल टाइगर्स के खिलाफ दिखा भी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इरफान या यूसुफ, किससे होती है ज्यादा उम्मीद<br /></strong>भीलवाड़ा किंग्स के सीईओ गुरप्रीत सरीन ने कहा कि उम्मीद सभी खिलाड़ियों से होती है, क्योंकि सारे खिलाड़ी अच्छे होते हैं. टीनो बेस्ट ने आखिर में आकर हमें मैच जिताया. तीन गेंद में उन्होंने टीम को टारगेट तक पहुंचाया. हां पठान ब्रदर्स स्टार प्लेयर्स हैं तो उनसे उम्मीद थोड़ी ज्यादा रहती है कि वह अच्छा खेलेंगे और मैच जिताएंगे. टीम को लेकर कहा कि इस शानदार टीम बनाने का पूरा श्रेय हमारे कप्तान इरफान पठान और कोच लालचंद राजपूत को जाता है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p> <p class="article-title _heading_top_ipl" style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://ift.tt/S6Q8nty vs AUS 1st T20: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच T20 सीरीज का आज से आगाज, जानें पहले मैच में कैसी होगी पिच और प्लेइंग-11</a></strong></p> <p class="article-title _heading_top_ipl" style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://ift.tt/lKM1c08 Vs AUS: नंबर तीन पर बल्लेबाजी करेंगे स्टीव स्मिथ, कप्तान फिंच का पूरा समर्थन मिला</a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/pyJRXt0
comment 0 Comments
more_vert