<p style="text-align: justify;"><strong>Gulshan Devaiah Divorce Story:</strong> 'शैतान', 'हंटर', और 'बधाई दो' जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने वाले मशहूर एक्टर गुलशन देवैया अपनी वेब सीरीज 'दुरंगा' (Duranga) को लेकर इन दिनों चर्चा में हैं. अब एक इंटरव्यू के दौरान गुलशन देवैया ने अपनी नाकाम शादी पर चुप्पी तोड़ी हैं. गुलशन ने बताया कि वह और उनकी पूर्व पत्नी केलिरोई ज़ियाफेटा (Kallirroi Tziafeta) आज भी एक दूसरे से प्यार करते हैं, बस दोनों अपनी शादी नहीं चला पाए. बता दें केलिरोई ज़ियाफेटा और गुलशन ने 2012 में शादी की लेकिन 2020 में अलग हो गए. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>केवल प्यार ही काफी नहीं </strong><br />हिंदुस्तान के साथ एक इंटरव्यू के दौरान गुलशन देवैया ने बताया, "मैं और मेरी पूर्व पत्नी आज भी प्यार में हैं. हम अपनी शादी नहीं चला पाए. लेकिन प्यार आज भी है. मैं हमेशा से जानता था कि शादी को चलाने के लिए सिर्फ प्यार पर्याप्त नहीं होता है. शादी जिम्मेदारी है. एक साथ जिंदगी गुजारने के लिए पूरी जिंदगी एक दूसरे के साथ बातचीत करते रहना चाहिए और ये मुश्किल है. सिर्फ यही वजह है जिस कारण से हमारा तलाक हुआ." </p> <p style="text-align: justify;"><strong>Ex वाइफ से ही दोबारा शादी को तैयार गुलशन </strong><br />गुलशन ने आगे कहा कि वे दोनों आज भी एक दूसरे की जिंदगी का हिस्सा हैं लेकिन पहले की तरह नहीं. गुलशन ने खुलासा किया कि वे फिर से अपनी पूर्व पत्नी से प्यार में पड़ जाना चाहते हैं लेकिन उनका पीछा नहीं कर रहे हैं. मैं केलिरोई से दोबारा शादी करने को तैयार हूं. लेकिन मैं नहीं जानता कि मैं बच्चों के लिए तैयार हूं या नही. लेकिन इस पर बाद में सोच लिया जाएगा. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>कभी नहीं सोचा था कि शादी टूट जाएगी </strong><br />गुलशन देवैया ने आगे बताया कि मैंने कभी नहीं सोचा था कि मेरी शादी टूट जाएगी. हालांकि मैंने अपने कई दोस्तों की शादियां टूटते हुए देखी हैं. कल्की और अनुराग जिसमें सबसे फेमस हैं. मैंने सोचा था कि ऐसा मेरे साथ नहीं होगा लेकिन मेरी शादी भी टूट गई. हम अपनी शादी को नहीं बचा पाए. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong> </p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/rgKV9xj Kapoor की Rockstar है Jr NTR की फेवरेट फिल्म, कहा- 'उनकी एक्टिंग देखकर होता हूं इंस्पायर...'</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Zeishan Quadri ने खुद पर लगे आरोपों पर तोड़ी चुप्पी, शालिनी चौधरी पर लगाया अपहरण करने का आरोप" href="
https://ift.tt/1Zd67Qb" target="">Zeishan Quadri ने खुद पर लगे आरोपों पर तोड़ी चुप्पी, शालिनी चौधरी पर लगाया अपहरण करने का आरोप</a></strong></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/PT9h6H4
comment 0 Comments
more_vert