
<p style="text-align: justify;"><strong>Deepak Hooda Team India Robin Uthappa:</strong> भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप 2022 से बाहर हो चुकी है. उसे सुपर फोर के दो मैचों में पाकिस्तान और श्रीलंका ने हराया. इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया ने ऑलराउंडर खिलाड़ी दीपक हुड्डा को मौका दिया था. दीपक पाकिस्तान, श्रीलंका और अफगानिस्तान के खिलाफ प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे. लेकिन इस दौरान वे बैटिंग से कुछ खास नहीं कर पाए और गेंदबाजी में ज्यादा मौका नहीं मिला. लेकिन रॉबिन उथप्पा का मानना है कि उन्हें नंबर 5 पर बैटिंग का मौका दिया जाना चाहिए.</p> <p style="text-align: justify;">उथप्पा ने क्रिकइन्फो टी20 टाइम आउट पर हुड्डा और ऋषभ पंत का जिक्र करते हुए कहा, ''मुझे लगता है कि नंबर 5 की जगह हुड्डा और पंत की होनी चाहिए. लेकिन हुड्डा मौके पर अच्छी बैटिंग कर लेते हैं. वे गेंदबाजी में भी अच्छा कर सकते हैं, जैसा कि उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ किया. वे गेंद से भी योगदान देने में सक्षम हैं. उसका अच्छा टाइम चल रहा है.''</p> <p style="text-align: justify;">उन्होंने हुड्डा को लेकर कहा, ''वे जिन 18 मैचों में भारत के लिए खेले, उसमें से 16 मैचों में जीत मिली. इस दौरान सिर्फ दो मैचों में हार का सामना किया. अभी चीजें उसके पक्ष में चल रही हैं और वह बैटिंग में भी अच्छा कर सकता है. वह मिडिल ऑर्डर का बैट्समैन है. इसलिए उसे नंबर 5 पर खेलने का मौका मिलना चाहिए. नंबर 6 और 7 पर हार्दिक और कार्तिक हैं. इसके बाद आपके पास गेंदबाज हैं.''</p> <p style="text-align: justify;">गौरतलब है कि हुड्डा ने पाकिस्तान के खिलाफ सुपर फोर मैच में 16 रन बनाए थे. इस दौरान उन्हें एक भी ओवर नहीं दिया गया. इसके बाद उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 3 रन बनाए. इस मैच में भी हुड्डा को गेंदबाजी नहीं दी गई. वे अफगानिस्तान के खिलाफ भी खेले. इसमें बैटिंग का मौका नहीं मिला. लेकिन गेंदबाजी मिली तो 3 रन देकर एक विकेट लिया.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें : <a href="
https://ift.tt/Lnx65vu vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया इन गेंदबाजों को दे सकती है मौका</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/W6CMxTY Dinesh Karthik की गेंद पर अफगानिस्तान के बल्लेबाज ने जड़े शॉट तो ऋषभ पंत ने दिया मजेदार रिएक्शन</strong></a></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/cYQFvuN
comment 0 Comments
more_vert