
<p style="text-align: justify;"><strong>Cryptocurrency Rate Today:</strong> क्रिप्टोकरेंसी के बाजार में आज उछाल देखा जा रहा है और बिटकॉइन, इथेरियम सहित कई क्रिप्टोकरेंसी में उछाल देखा जा रहा है. ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी मार्केट कैपिटलाइजेशन 946.03 अरब डॉलर पर आ गया है. वहीं पिछले 24 घंटों में क्रिप्टोकरेंसी का मार्केट वॉल्यूम 90.06 अरब डॉलर रहा. इस तरह पिछले दिन के कारोबार में इनमें सपाट ही ट्रेड रहा. </p> <p style="text-align: justify;">पिछले महीने की बात करें तो ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी मार्केट कैपिटलाइजेशन 1.1 खरब डॉलर पर था और तीन महीने पहले क्रिप्टोकरेंसी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 1.26 खरब डॉलर पर था. इस लिहाज से तीन और एक महीने में तो क्रिप्टो मार्केट में गिरावट आई है. हालांकि आज क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में तेजी से ट्रेडर्स और इंवेस्टर्स मुनाफा कमा रहे हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>जानें क्रिप्टोकरेंसी के रेट आज क्या हैं</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>बिटकॉइन</strong> पिछले 24 घंटे में 3.3 फीसदी चढ़कर 19,353.76 डॉलर पर आ गई है. पिछले हफ्ते से अब तक इसमें 3.3 फीसदी की गिरावट आ चुकी है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इथेरियम</strong> में एक दिन में 8.6 फीसदी की बढ़त है और ये 1,643.19 डॉलर पर ट्रेड कर रही है. पिछले हफ्ते से अब तक इसमें 5.8 फीसदी की तेजी आ चुकी है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>BNB</strong> में कल से आज तक 5.9 फीसदी बढ़त के बाद 279.20 डॉलर पर ट्रेड हो रहा है. पिछले हफ्ते से अब तक इसमें 0.2 फीसदी की बढ़त आ चुकी है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>XRP</strong> पिछले 24 घंटे में 5.0 फीसदी चढ़कर 0.33 डॉलर पर आ चुकी है. पिछले हफ्ते के मुकाबले ये 1.8 फीसदी ऊपर है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कारडनो</strong> में कल के मुकाबले 3.4 फीसदी की तेजी है और ये 0.44 डॉलर पर बनी हुई है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>डॉजकॉइन</strong> में कल से 3.5 फीसदी की तेजी के बाद 0.066 डॉलर पर ट्रेड हो रहा है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>पोल्का डॉट</strong> में 4.0 फीसदी की तेजी के बाद 7.19 डॉलर पर कारोबार हो रहा है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>शिबु इनु</strong> में 2.6 फीसदी की बढ़त के बाद 0.000011 डॉलर पर ट्रेड हो रहा है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/85ozepi Sector: चालू वित्त वर्ष में एविएशन सेक्टर को 150 से 170 अरब रुपये के नुकसान की आशंका</strong></a></p> <div class="article-data _thumbBrk uk-text-break"> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/2P3wtuM Silver Rate: सोने के दाम में मामूली तेजी, चांदी की बढ़ी चमक, जानें 10 ग्राम गोल्ड के लेटेस्ट रेट्स</strong></a></p> </div> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/kyLqP8D
comment 0 Comments
more_vert