MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Cryptocurrency Rate Today 4 September: क्रिप्टोकरेंसी बाजार में आज कैसा कारोबार, जानें बिटकॉइन सहित सभी क्रिप्टो के रेट

business news

<p style="text-align: justify;"><strong>Cryptocurrency Rate Today 4 September:</strong> दुनिया की प्रमुख क्रिप्टोकरेंसी आज सपाट कारोबार कर रही है क्योंकि पिछले दिन ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी के मार्केट कैप में 0.25 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. कल ये बड़ी गिरावट के साथ 976.49 अरब डॉलर पर आ गया है. वहीं पिछले 24 घंटे में क्रिप्टो का कुल मार्केट वॉल्यूम 29.24 फीसदी घटकर 44.39 अरब डॉलर पर आ गिरा है. क्रिप्टोकरेंसी के मार्केट में आज कुछ धीमी कारोबारी रफ्तार देखी जा रही है क्योंकि इसके लिए कुछ निगेटिव खबरें सामने आई हैं और पैसा लगाने वाले लोग चिंता में हैं.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>बिटकॉइन का प्राइस घटा</strong><br />बिटकॉइन का प्राइस घटकर 16.40 लाख रुपये पर आ गया है और ये कुल क्रिप्टो मार्केट का 38.83 फीसदी मार्केट शेयर रखती है. कॉइन मार्केट कैप के मुताबिक एक दिन में बिटकॉइन में 0.19 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. बिटकॉइन का दाम हालांकि 16 लाख रुपये से ऊपर चल रहा है पर ये अपने हाई लेवल से काफी नीचे आ चुकी है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>बिटकॉइन के प्राइस क्यों गिरे</strong><br />बिटकॉइन के दाम में इसलिए गिरावट देखी जा रही है क्योंकि बाजार में इसके रेगुलेशन को लेकर चर्चा चल रही है और निवेशकों में इसे लेकर घबराहट है. इसके चलते बिटकॉइन की जमकर बिकवाली हो रही है और रेट नीचे गिर रहे हैं. &nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>जानिए मेजर क्रिप्टोकरेंसी के क्या हैं दाम</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>बिटकॉइन-</strong> 1.4 फीसदी गिरकर 16,42,248 रुपये<br /><strong>इथेरियम -</strong> 0.25 फीसदी गिरकर 1,31,334.8 रुपये<br /><strong>टीथर-</strong> 0.65 फीसदी गिरकर 84.55 रुपये<br /><strong>कारडनो-</strong> 7.71 फीसदी चढ़कर 40.50 रुपये<br /><strong>बिनांस कॉइन-</strong> 2.24 फीसदी चढ़कर 22,825.30 रुपये<br /><strong>एक्सआरपी-</strong> 2.7 फीसदी गिरकर 26.9502 रुपये<br /><strong>पोल्काडॉट-</strong> 1.53 फीसदी गिरकर 600.61 रुपये<br /><strong>डॉजकॉइन-</strong> 1.54 फीसदी चढ़कर 5.2499 रुपये</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/etur6XR News: क्या भारत पर भी मंडरा रहा है आर्थिक मंदी का खतरा? जानिए वित्त मंत्री ने क्या दिया जवाब</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/dUtHvGR अगस्त में भारत के एक्सपोर्ट में 20 महीने बाद आई पहली गिरावट, इंपोर्ट बढ़ने से व्यापार घाटा भी बढ़ा</strong></a></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/MbrlT93