
<p style="text-align: justify;"><strong>Cryptocurrency Rate Today:</strong> क्रिप्टोकरेंसी के बाजार में आज रौनक देखने को मिल रही है और कल की गिरावट के संकेतों के बाद आज क्रिप्टोकरेंसी में खरीदारी देखी जा रही है. ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी के मार्केट कैप में आज 1 खरब डॉलर के ऊपर के स्तर देखे जा रहे हैं क्योंकि पिछले 24 घंटे में ये 5.46 फीसदी उछल गया है और 1,018.46 अरब डॉलर के लेवल पर आ गया है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>बिटकॉइन में बनी हुई है तेजी- 20 हजार डॉलर के फिर पार निकला</strong><br />दुनिया की सबसे पॉपुलर और सबसे महंगी करेंसी बिटकॉइन के रेट देखें तो इसमें 24 घंटे में 7 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया है. आज बिटकॉइन 20,384.73 डॉलर के रेट पर बनी हुई है और इसमें कल से आज तक 7.50 फीसदी की मजबूती दर्ज की जा चुकी है. इसका मार्केट कैप 386.85 अरब डॉलर का हो चुका है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इथेरियम के दाम भी चढ़े</strong><br />वहीं इथेरियम के दाम भी कल से आज तक 7.41 फीसदी उछले हैं और इसका लेटेस्ट रेट 1403 डॉलर प्रति टोकन पर है. इसके 24 घंटे के वॉल्यूम 16.92 अरब डॉलर के रहे हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>Tether के रेट जानें</strong><br />Tether के रेट आज लगभग सपाट देखे जा रहे हैं और 1.02 डॉलर के भाव पर ये क्रिप्टोकरेंसी चल रही है. इसमें 24 घंटे में 0.05 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार हो रहा है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>अन्य क्रिप्टोकरेंसी के रेट जानें</strong><br /><strong>USD Coin</strong> में 0.13 फीसदी की उछाल है और ये 1 डॉलर पर ट्रेड कर रही है.<br /><strong>BNB</strong> में 4.48 फीसदी की तेजी है और ये 290.48 डॉलर पर बनी हुई है.<br /><strong>XRP</strong> में 2.31 फीसदी की बढ़त के बाद 0.4888 डॉलर के रेट पर कारोबार हो रहा है.<br /><strong>Binance USD</strong> में 0.01 फीसदी की गिरावट है और ये 1 डॉलर के रेट पर है.<br /><strong>Cardano</strong> में 4.16 फीसदी की मजबूती के बाद 0.4673 डॉलर के भाव देखे जा रहे हैं.<br /><strong>Solana</strong> में 7.21 फीसदी की उछाल है और ये 35.22 डॉलर के रेट पर बनी हुई है.<br /><strong>Dogecoin</strong> में 3.27 फीसदी की तेजी है और ये 0.06376 डॉलर के रेट पर बनी हुई है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://www.abplive.com/business/cement-companies-profit-could-be-reduced-1-percent-in-current-fiscal-year-know-the-reason-2225064"><strong>सीमेंट कंपनियों के मुनाफे में गिरावट की आशंका, जानें कितना घट सकता है लाभ- रिपोर्ट</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/Mvl0mpT of Luxury Goods: महंगाई में उछाल के बावजूद देश में बढ़ी लक्‍जरी प्रोडक्‍ट्स की मांग, क्‍या बढ़ रही है अमीरी-गरीबी की खाई?</strong></a></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/fjwSqi9
comment 0 Comments
more_vert