सोनाली फोगाट हत्या मामले की जांच के लिए गोवा के रिसॉर्ट पहुंची CBI टीम, स्टाफ के बयान किए दर्ज, हुई वीडियोग्राफी
<p style="text-align: justify;"><strong>Sonali Phogat Murder Case:</strong> सोनाली फोगाट मर्डर केस (Sonali Phogat Murder Case) में जांच अब भी लगातार चल रही है. इस कड़ी में सीबीआई (CBI) और फॉरेंसिक की टीम (F<span class="Y2IQFc" lang="en">orensic Team</span>) आज गोवा (Goa) के उस रिसॉर्ट में जा पहुंची है जहां वो रुकी हुई थीं.</p> <p style="text-align: justify;">दरअसल, सीबीआई ने हत्या का केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. अब से कुछ देर पहले सीबीआई की टीम ग्रांड लियॉनी रिसॉर्ट (Grand Leonie Resort) पहुंची. यहां टीम एक बार फिर नए सिरे से सभी कमरों से सबूत इक्कठा करने का प्रयास करेगी जहां सोनाली अपने पीए सुधीर सांगवान (<span class="Y2IQFc" lang="en">Sudhir Sangwan</span>) और उसके साथ सुखविंदर (Sukhvinder) के साथ रुकी हुई थी. बता दें, इन कमरों को गोवा पुलिस ने घटना के बाद से सील किया हुआ है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong> FSL टीम सुधीर सांगवान के कमरे अंदर वीडियोग्राफी कर रही</strong></p> <p style="text-align: justify;">ताजा अपडेट के मुताबिक, सीबीआई की एक टीम रिसोर्ट के स्टाफ के बयान दर्ज कर रही है. वहीं, सीबीआई की FSL टीम सुधीर सांगवान के कमरे अंदर है. कमरे के अंदर की वीडियोग्राफी (Videography) की जा रही है और बाहर भी वीडियोग्राफी की जा रही है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>गोवा पुलिस से सीबीआई की टीम करेगी बात</strong></p> <p style="text-align: justify;">बता दें, सोनाली फोगात हत्या मामले में आरोपी सुखविंद और सुधीर न्यायिक हिरासत में हैं. सीबीआई हर पहलू पर जांच करने का प्रयास करने का प्रयास कर रही है जिस कारण सोनाली की मौत हुई. सीबीआई मामले को गंभीरता से लेते हुए गोवा पुलिस के भी अधिकारियों से बात करेगी जिन्होंने हिसार संपत्ति के दस्तावेज जमा किए थे. बताया जा रहा है सीबीआई की टीम सोनाली के परिजनों से भी बात करेगी. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>परिवार ने की थी सीबीआई जांच की मांग</strong></p> <p style="text-align: justify;">बता दें, 23 अगस्त के दिन गोवा के कर्लीज रेस्तरां में सोनाली फोगात की मौत हुई थी. इसे पहले हार्ट अटैक का नाम दिया गया लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट के सामने आने के बाद मामला हत्या में बदल गया. सोनाली का परिवार ने सीबीआई जांच की मांग की जिसके बाद अब ये जांच शुरू हो गई है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें.</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Project Cheetah: जन्मदिन के मौके पर PM मोदी ने कूनो नेशनल पार्क में छोड़े चीते, 70 साल बाद हुई वापसी" href="https://ift.tt/Pc5bFt6" target="_blank" rel="nofollow noopener">Project Cheetah: जन्मदिन के मौके पर PM मोदी ने कूनो नेशनल पार्क में छोड़े चीते, 70 साल बाद हुई वापसी</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Kuno National Park: कूनो नेशनल पार्क में अब नजर आएंगे अफ्रीकन चीते, जानिए सुरक्षा के लिए क्या-क्या किए गए हैं इंतजाम" href="https://ift.tt/daPy4o8" target="_blank" rel="nofollow noopener">Kuno National Park: कूनो नेशनल पार्क में अब नजर आएंगे अफ्रीकन चीते, जानिए सुरक्षा के लिए क्या-क्या किए गए हैं इंतजाम</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/TQEwnPH
comment 0 Comments
more_vert