
<p style="text-align: justify;">IPL में बुधवार रात को खेला गया मुकाबला बेहद रोचक रहा. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने पहले खेलते हुए महज 128 रन बनाए थे लेकिन छोटे से लक्ष्य को हासिल करने में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को एड़ी-चोटी का जोर लगाना पड़ा. KKR इस छोटे से लक्ष्य को डिफेंड करने के बेहद करीब थी लेकिन एक खराब फील्डिंग ने KKR से यह मैच छीन लिया.</p> <p style="text-align: justify;">दरअसल, आखिरी दो ओवर में RCB को जीत के लिए 17 रन की दरकार थी. वेंकटेश अय्यर KKR की ओर से 19वां ओवर फेंक रहे थे. पहली गेंद पर तो एक रन निकला लेकिन दूसरी ही गेंद पर KKR के पास जीत पक्की करने का सुनहरा मौका आया. वेंकटेश की गेंद पर दिनेश कार्तिक ने शॉट खेला और हर्षल पटेल तेजी से रन के लिए दौड़ पड़े. लेकिन कार्तिक अपनी जगह से नहीं हिले. ऐसे में दोनों बल्लेबाज एक ही छोर पर इकट्ठे हो गए. लेकिन न तो उमेश यादव डायरेक्ट हिट कर पाए और न ही गेंद को कवर करने के लिए स्टम्प के पास कोई खिलाड़ी पहुंच पाया. ऐसे में KKR के हाथ से यह रन आउट का मौका छूट गया. अगर यहां कार्तिक या हर्षल में से कोई भी एक रन आउट हो जाता तो शायद मैच KKR की झोली में जा सकता था क्योंकि एसी स्थिति में RCB को जीत के लिए 10 गेंद पर 16 रन बनाने होते और उनके पास महज 2 विकेट बाकी रहते.</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">You missed they hit. Turning point of this match 🏅👏🏏 <a href="
https://twitter.com/hashtag/KKRvsRCB?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#KKRvsRCB</a> <a href="
https://twitter.com/hashtag/RCBvKKR?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#RCBvKKR</a> <a href="
https://twitter.com/hashtag/ViratKohli?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#ViratKohli</a> <a href="
https://twitter.com/hashtag/kkr?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#kkr</a> <a href="
https://twitter.com/hashtag/ShreyasIyer?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#ShreyasIyer</a> <a href="
https://twitter.com/hashtag/FafDuPlessis?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#FafDuPlessis</a> <a href="
https://twitter.com/hashtag/TATAIPL2022?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#TATAIPL2022</a> <a href="
https://twitter.com/hashtag/harshal?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#harshal</a> <a href="
https://t.co/IRisBfmB5X">
pic.twitter.com/IRisBfmB5X</a></p> — Ankit Kunwar (@TheAnkitKunwar) <a href="
https://twitter.com/TheAnkitKunwar/status/1509225437385588737?ref_src=twsrc%5Etfw">March 30, 2022</a></blockquote> <p> <script src="
https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>KKR ने आखिरी ओवर में जीता मैच</strong><br />टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी KKR की टीम ने मैच की शुरुआत से ही नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए. एक वक्त तो यह टीम 67 रन पर 6 विकेट गंवा चुकी थी. निचले क्रम के बल्लेबाजों ने बेहतर योगदान देते हुए टीम को 128 रन तक पहुंचाया. टीम 19वें ओवर में इसी स्कोर पर ऑलआउट हो गई थी. 129 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए RCB ने भी एक समय 17 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे. मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने थोड़ा-थोड़ा योगदान देकर टीम को जीत के नजदीक पहुंचाया. RCB ने आखिरी ओवर में यह मैच जीता. अंतिम ओवर में जीत के लिए RCB को 7 रन की दरकार थी, जिसे दिनेश कार्तिक ने दो गेंदों में दो बाउंड्री लगाकर पूरी कर दी. RCB ने यह मैच 3 विकेट से जीता.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें..</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="RR vs SRH: क्या आउट नहीं थे विलियमसन? इस दिलचस्प कैच पर उठ रहे सवाल " href="
https://ift.tt/EJ3u2Iq" target="">RR vs SRH: क्या आउट नहीं थे विलियमसन? इस दिलचस्प कैच पर उठ रहे सवाल </a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="RR vs SRH: पूरे मैच में छाई रहीं काव्या मारन, फैंस भी पोस्टर लेकर पहुंचे, बटलर आउट हुए तो दिए ऐसे रिएक्शन " href="
https://ift.tt/EoMGP7I" target="">RR vs SRH: पूरे मैच में छाई रहीं काव्या मारन, फैंस भी पोस्टर लेकर पहुंचे, बटलर आउट हुए तो दिए ऐसे रिएक्शन </a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/aXlCjQx
comment 0 Comments
more_vert