MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

IPL 2022: आज लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ भिड़ेगी चेन्नई सुपर किंग्स, ये हो सकती है प्लेइंग इलेवन

IPL 2022: आज लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ भिड़ेगी चेन्नई सुपर किंग्स, ये हो सकती है प्लेइंग इलेवन
sports news

<p style="text-align: justify;">IPL 2022 में आज (31 मार्च) लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) आमने-सामने होंगे. मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में शाम 7.30 पर दोनों टीमों की भिड़ंत शुरू होगी. इस सीजन में दोनों ही टीमें अपना शुरुआती मुकाबला हार चुकी है. ऐसे में यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए जीत के ट्रैक पर लौटने के लिए बेहद अहम होगा.</p> <p style="text-align: justify;">चेन्नई के लिए अच्छी बात यह होगी कि इस मैच में इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोईन अली प्लेइंग इलेवन के लिए उपलब्ध रहेंगे. वह भारतीय वीजा मिलने में देरी के कारण पिछला मैच नहीं खेल पाए थे. हालांकि टीम को दीपक चाहर की कमी इस बार भी खलेगी. चेन्नई के लिए दूसरी सबसे अच्छी बात यह भी है कि महेंद्र सिंह धोनी, जो कि पिछले सीजन में बल्ले से पूरी तरह नाकाम रहे थे, उन्होंने इस सीजन के पहले ही मैच में शानदार अर्धशतक जड़ा है. उनका लय में रहना टीम के बाकी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करेगा.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">चेन्नई को इस मुकाबले में अपने सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे से खास उम्मीद होगी. पिछले मैच में दोनों ने टीम को निराश किया था. पिछले मैच में मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने अपना काम बखूबी किया था. मोईन अली के जुड़ने से इन दोनों विभागों में चेन्नई को और मजबूती मिलेगी.</p> <p style="text-align: justify;">लखनऊ सुपर जायंट्स का बल्लेबाजी का टॉप ऑर्डर काफी मजबूत है. केएल राहुल, क्विंटन डी कॉक, मनीष पांडे और इविन लेविस किसी भी गेंदबाजी आक्रमण को तहस-नहस कर सकते हैं. हालांकि पिछले मैच में ये चारों पूरी तरह फ्लॉप रहे थे. यहां भी मध्यक्रम के बल्लेबाज दीपक हुडा और आयुष बदौनी ने टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया था.</p> <p style="text-align: justify;">गेंदबाजी में लखनऊ के पास अच्छा पेस अटैक है अगर इसमें मोहसिन खान की जगह एंड्रू टाई शामिल होते हैं तो इसे और मजबूती मिलेगी. स्पिन के क्षेत्र में टीम के पास रवि बिश्नोई और क्रुणाल पांड्या जैसे अच्छे गेंदबाज हैं. लखनऊ के पास और भी कई बड़े नाम हैं लेकिन वह अभी उपलब्ध नहीं हैं. इनमें मार्कस स्टोनिस, जेसन होल्डर और काइल मेयर्स शामिल हैं. ये खिलाड़ी फिलहाल अपनी-अपनी राष्ट्रीय टीमों का हिस्सा हैं, इसलिए IPL के पहले हफ्ते में यह उपलब्ध नहीं हो पाएंगे.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>निर्णायक भूमिका में हो सकता है टॉस</strong><br />मुंबई के तीनों स्टेडियम में हुए पांच मुकाबलों में टॉस जीतने वाली टीम ही विजेता रही है. टॉस जीतकर टीम यहां पहले गेंदबाजी चुन रही है. ऐसा इसलिए क्योंकि यहां शुरुआत में गेंदबाजों को अच्छी मदद मिलती है, लेकिन बाद में औंस के कारण गेंदबाजों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में टॉस इस मैच में भी खास भूमिका में हो सकता है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>लखनऊ की संभावित प्लेइंग इलेवन:</strong> केएल राहुल, मनीष पांडे, क्विंटन डिकॉक, एविन लुईस, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पंड्या, आयुष बदोनी, रवि बिश्नोई, दुष्मंता चमीरा, आवेश खान, मोहसिन खान/एंड्र्यू टाई.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>चेन्नई की संभावित प्लेइंग इलेवन:</strong> रवींद्र जडेजा (कप्तान), एमएस धोनी, मोईन अली, रुतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, ड्वेन ब्रावो, अंबाती रायडू, तुषार देशपांडे, शिवम दुबे, डेवोन कॉन्वे और एडम मिल्ने.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>लखनऊ की स्क्वॉड:</strong> केएल राहुल, मनीष पांडे, क्विंटन डिकॉक, मनन वोहरा, एविन लुईस, मार्कस स्टोयनिस, कृष्णप्पा गौतम, कर्ण शर्मा, जेसन होल्डर, काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पंड्या, आयुष बदोनी, रवि बिश्नोई, मार्क वुड, दुष्मंता चमीरा, अंकित राजपूत, मोहसिन खान, शाहबाज नदीम, आवेश खान और मयंक यादव.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>चेन्नई की स्क्वॉड:</strong> रवींद्र जडेजा (कप्तान), एमएस धोनी, मोईन अली, रुतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, ड्वेन ब्रावो, अंबाती रायडू, दीपक चाहर, केएम आसिफ, तुषार देशपांडे, शिवम दुबे, महेश दीक्षाना, राजवर्धन हंगरगेकर, सिमरजीत सिंह, डेवोन कॉन्वे, ड्वेन प्रीटोरियस, मिचेल सैंटनर, एडम मिल्ने, सुभ्रांशु सेनापति, मुकेश चौधरी, प्रशांत सोलंकी, श्री हरि निशांत, एन जगदीशन, क्रिस जॉर्डन, के भगत वर्मा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें..</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="RR vs SRH: क्या आउट नहीं थे विलियमसन? इस दिलचस्प कैच पर उठ रहे सवाल " href="https://ift.tt/EJ3u2Iq" target="">RR vs SRH: क्या आउट नहीं थे विलियमसन? इस दिलचस्प कैच पर उठ रहे सवाल </a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="RR vs SRH: पूरे मैच में छाई रहीं काव्या मारन, फैंस भी पोस्टर लेकर पहुंचे, बटलर आउट हुए तो दिए ऐसे रिएक्शन " href="https://ift.tt/EoMGP7I" target="">RR vs SRH: पूरे मैच में छाई रहीं काव्या मारन, फैंस भी पोस्टर लेकर पहुंचे, बटलर आउट हुए तो दिए ऐसे रिएक्शन </a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/aXlCjQx

Related Post

Leave your opinion on it.
:)
:(
hihi
:-)
:D
=D
:-d
;(
;-(
@-)
:P
:o
-_-
(o)
[-(
:-?
(p)
:-s
(m)
8-)
:-t
:-b
b-(
:-#
=p~
$-)
(y)
(f)
x-)
(k)
(h)
(c)
cheer
(li)
(pl)