MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

IND Vs WI: जीत के बावजूद खुश नहीं हैं वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन, जानें क्या है वजह

sports news

<p style="text-align: justify;"><strong>India Vs West Indies 2nd T20:</strong> भारत के खिलाफ खेले गए पांच मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में वेस्टइंडीज ने 5 विकेट से जीत दर्ज की है. वेस्टइंडीज की टीम ने इसके साथ ही सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है. लेकिन वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन टीम के इस प्रदर्शन से खुश नहीं हैं. पूरन ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के मद्देनज़र उन्हें लगातार प्रदर्शन करने की जरूरत है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">वेस्टइंडीज ने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ओबेद मैकॉय के छह विकेट के चलते भारत पर जीत हासिल की, जिन्होंने टी20 क्रिकेट इतिहास में सबसे प्रभावशाली गेंदबाजी की. उन्होंने भारत को मात्र 138 रनों पर ढेर कर दिया और दूसरे मैच में पांच विकेट से वेस्टइंडीज को जीत दिलाई.</p> <p style="text-align: justify;">25 वर्षीय तेज गेंदबाज ने वेस्टइंडीज के लिए अब तक का सबसे शानदार प्रदर्शन किया जिससे मेजबान टीम ने अंतिम ओवर में पांच मैचों की श्रृंखला को 1-1 से बराबर कर दिया. मैकॉय ने शानदार चार ओवर के स्पेल में 17 रन देकर 6 विकेट लिए जो उनकी सटीक गेंदबाजी का शानदार नमूना था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>वेस्टइंडीज की हार का सिलसिला टूटा</strong></p> <p style="text-align: justify;">इसके बाद सलामी बल्लेबाज ब्रैंडन किंग ने 68 (52 गेंदों) के साथ शीर्ष स्कोर किया और सफलतापूर्वक पीछा कर जीत दिलाने में मदद की. पूरन ने कहा कि मैच के बाद उन्हें राहत मिली कि वेस्टइंडीज ने हार का सिलसिला तोड़ा है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">पूरन ने कहा, ''मैं आखिरकार अब सांस ले सकता हूं. यह कठिन समय था. हमने कुछ ऐसे गेम गंवाए हैं जो हम जीत सकते थे. गेंदबाज शानदार थे, विशेषकर ओबेद मैककॉय. उन्होंने पिच, परिस्थितियों और हवा का अच्छी तरह से इस्तेमाल किया.''</p> <p style="text-align: justify;">पूरन ने आगे कहा, ''बल्लेबाजों ने हमें अच्छी शुरूआत दिलाई, और भले ही हम कुछ देर के लिए लड़खड़ाए, लेकिन जीत तो आखिर जीत ही होती है. मेरा मानना है कि टी20 क्रिकेट में हमारे बेहतर बल्लेबाजों को अधिक बल्लेबाजी करनी होगी, खास कर मुझे और शिमरोन हेटमायर को. लेकिन हम जिम्मेदारी लेना जारी रखना चाहते हैं. ब्रैंडन किंग ने वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की, सोचा कि उन्हें हमारे लिए खेल जीतना चाहिए, लेकिन वह इससे सीखेंगे. (डेवोन) थॉमस (19 गेंदों में 31) चोट से लौटे और अपने घरेलू मैदान में शानदार खेला.''</p> <p class="article-title _heading_top_ipl" style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/iVI3Gfz Sharma के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, 8वीं बार टी20 इंटरनेशनल में जीरो पर हुए आउट</strong></a></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/QexoI87