<p style="text-align: justify;"><strong>Indore Covid-19</strong>: इंदौर में कोरोना (Coronavirus) के मामले फिर सामने आ रहे हैं. यहां पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 56 नए मामले दर्ज किए गए हैं. हालांकि राहत की बात ये है कि नए मामलों से ज्यादा ठीक होने वालों की संख्या है. दरअसल बीते 24 घंटे में 68 संक्रमित मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं. इंदौर में संक्रमण दर 11.91 फीसदी है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इंदौर में अस्पताल में कितने कोविड मरीज हैं भर्ती<br /></strong>फिलहाल इंदौर शहर में 593 मरीजों का इलाज चल रहा है. इनमें से तीन दर्जन मरीज अस्पतालो में भर्ती हैं जबकि बाकी मरीजों का घर पर ही इजाल चल रहा है. अस्पताल में भर्ती मरीज में से बहुत कम की हालत ही गंभीर है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>3 अगस्त को इंदौर में है टीकाकरण महाअभियान<br /></strong>बता दे कि बुधवार को इंदौर में कोरना टीकाकरण का महाअभियान रहेगा. इस दिन हजारों लोग सतर्कता डोज ले सकते हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों को मैसेज भेजकर भी इस बारे में जागरूक किया जा रहा है. वहीं विभाग द्वारा स्कूलों, धर्मशाला, बाजारों सहित कई जगहों पर वैक्सीनेशन कैंप लगाया जाएगा. उम्मीद की जा रही है कि टीकाकरण के महाअभियान के दिन 25 हजार से ज्यादा सतर्कता डोज दी जाएंगी. गौरतलब है कि 27 जुलाई को भी टीकाकरण का महाअभियान था. उस दौरान 30 हजार से ज्यादा लोगों ने सतर्कता डोज लगवाई थी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/5jXIQUA News: दुबई से इंदौर के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइट की टाइमिंग बदली, जानिए- किस नए समय पर उड़ान भरेगी फ्लाइट</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://ift.tt/BAjIG4U Employee Murder: इंदौर में खाने का पार्सल देने जा रहे 20 साल के जोमैटो कर्मचारी की चाकू मारकर हत्या</a></strong></p> TAG : covid news,corona news,covid-19 news,covid 19 news,covid-19, covid virus,corona virus,latest news,recent news,breaking news,news,covid updates,lockdown SOURCE :
https://ift.tt/QexoI87
comment 0 Comments
more_vert