
<p><strong>Brahmastra Part II Announced:</strong> अयान मुखर्जी (Ayan Mukerji) द्वारा निर्देशित रणबीर कपूर (Ranbir kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की ब्रह्मास्त्र पार्ट-1 ( Brahmastra Part-1) सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के अलावा फिल्म में अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और मौनी रॉय अहम किरदार में हैं. मौनी रॉय को एक घातक विलेन के रूप में दिखाया है, जो ‘ब्रह्मास्त्र’ को हासिल करने के लिए रणबीर कपूर, नागार्जुन और अमिताभ बच्चन के साथ लड़ाई करती है.</p> <p>फिल्म में शाहरुख खान का कैमियो भी है. फिल्म शिवा नाम के एक युवा पर केंद्रित है जिसके पास आग को कंट्रोल करने की शक्ति होती हैं. शिवा को दिखाई देता है कि दुनिया खतरे में है. जिसके बाद दुनिया को बचाने के लिए शिवा अपनी शक्तियों की खोज में निकल पड़ता है. फिल्म के अंत में ही पार्ट 2 अधिकारिक घोषणा हो जाती है. </p> <p><strong>रितिक रोशन और रणवीर सिंह हो सकते हैं शिवा </strong></p> <p>अब ऐसी चर्चाएं चल रही हैं ब्रह्मास्त्र पार्ट 2 में रितिक रोशन या रणवीर सिंह देव का किरदार निभा सकते हैं. इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक रितिक रोशन और रणवीर सिंह को ब्रह्मास्त्र पार्ट-2 में देव की भूमिका के लिए अप्रोच किया गया है. पहली फिल्म देव के कैरेक्ट को स्थापित करती है, जो महाशक्तियों वाले एक और कैरेक्टर के बारे में है. यह भी सबसे बड़ी शक्ति बनने के लिए ब्रह्मास्त्र को धारण करना चाहता है. </p> <p><strong>पार्ट में रणबीर की मां का किरदार निभाएंगी दीपिका!</strong></p> <p>ब्रह्मास्त्र पार्ट-1, 9 सितंबर को रिलीज हुई है. यह तीन फ्रेंचाइजी वाली फिल्म का पहला पार्ट है. ऐसा बताया जा रहा है कि फिल्म के पार्ट 2 में फीमेल मुख्य भूमिका के लिए दो लोगों को चुना गया है. ऐसे में चर्चा हो रही है कि दीपिका पादुकोण को फीमेल लीड के लिए चुना गया है. बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक दीपिका पादुकोण, रणवीर कपूर की मां का किरदार निभाएंगी. </p> <p><strong>9 हजार स्क्रीन पर हुई रिलीज </strong></p> <p>रणबीर कपूर की ब्रह्मास्त्र दुनियाभर में करीब 9 हजार स्क्रीन्स पर दिखाई गई. फिल्म अपनी दिलचस्प कहानी, स्टारकास्ट की वजह से चर्चा में रही है. फिल्म 400 करोड़ रुपये के बड़े बजट में बनकर तैयार हुई हैं. यह इस साल रिलीज हुई सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है. फिल्म हिंदी, तमिल तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज हुई है. </p> <p><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p> <p><strong><a href="
https://www.abplive.com/entertainment/kiku-sharda-make-jokes-about-ranveer-singh-photoshoot-2212109">'उनके कपड़े पहुंचाने में लेट हो गया'... रणवीर सिंह के फोटोशूट का किकू शारदा ने उड़ाया मजाक</a></strong></p> <p><a href="
https://www.abplive.com/entertainment/bollywood/bollywood-actresses-who-left-acting-career-for-her-own-reasons-2212091"><strong>पर्दे से अचानक गायब हुईं 90 के दशक की ये 5 मशहूर एक्ट्रेस, जी रही हैं गुमनामी की जिंदगी</strong></a></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/uHI0Bnr
comment 0 Comments
more_vert