
<p style="text-align: justify;"><strong>Urfi Javed On Chahatt Khanna:</strong> अपने अतरंगी ड्रेंसिंग सेंस को लेकर चर्चा विषय बनने वालीं उर्फी जावेद (Urfi Javed) अक्सर अपने फोटो और वीडियो की वजह से सुर्खियों में रहती हैं. लेकिन इस बार मामला कुछ और है, जिसकी वजह से उर्फी का नाम चर्चा में है. बता दें कि उर्फी और टीवी एक्ट्रेस चाहत खन्ना के बीच जारी कैट फाइट के कारण उर्फी जावेद छाईं हुई हैं. हाल ही में खुद को दीदी बुलाए जाने पर उर्फी जावेद चाहत खन्ना (Chahatt Khanna) पर भड़क गई हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>चाहत खन्ना पर भड़कीं उर्फी जावेद</strong></p> <p style="text-align: justify;">हाल ही में टीवी एक्ट्रेस चाहत खन्ना का नाम 200 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग केस के आरोपी सुकेस चंद्रशेखर से जुड़ने की खबर सामने आई है. इसके बाद उर्फी ने चाहत खन्ना पर तंज कसा था. जिस पर चाहत ने जवाबी कार्रवाई करते हुए अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा कि- 'क्या हुआ दीदी आपने तो सॉरी बोला था, अब फिर से सॉरी बोलने का इरादा है क्या. बस कर पगली अब बार सॉरी बोलकर रुलाएगी क्या.' चाहत के इस बयान पर उर्फी जावेद ने पलटवार करते हुए अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर स्टोरी में लिखा है कि- 'आंटी मैं आपसे आधी उम्र की हूं.दीदी बुलाने से आप कूल नहीं बन जाएंगी. अपने फेम के लिए मेरे नाम का प्रयोग करना बंद कर दें. जाकर उन गु्क्की के बैग और घड़ियों का मजा लीजिए.' इस तरह से उर्फी जावेद ने चाहत खन्ना को करारा जवाब दिया है. </p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="
https://ift.tt/xR3ezIS" /></p> <p style="text-align: justify;"><strong>जारी है चाहत और उर्फी जावेद के बीच कैट फाइट</strong></p> <p style="text-align: justify;">इस ताजा बवाल के बाद से उर्फी जावेद और चाहत खन्ना (Chahatt Khanna) की कैट फाइट फिर से गर्मा गई है. बीते दिनों पहले इन दिनों एक्ट्रेस के बीच सोशल मीडिया पर तनतनी देखने को मिली थी. दरअसल चाहत ने उर्फी जावेद (Urfi Javed) के ड्रेसिंग सेंस को लेकर सवाल उठाए थे. इसके बाद उर्फी ने चाहत के एक्स हसबैंड के चर्चा करके इस मामले को और हवा दे दी थी. इसके बाद से ही उर्फी और चाहत एक दूसरे के खिलाफ ऐसी ही बयानबाजी करती आ रही हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p><strong><a title="Watch: अपने अतरंगी अंदाज में फिर हाजिर हुईं उर्फी जावेद, फैशन देख सिर खुजलाने पर लोग मजबूर" href="
https://ift.tt/O3Wzh1G" target="null">Watch: अपने अतरंगी अंदाज में फिर हाजिर हुईं उर्फी जावेद, फैशन देख सिर खुजलाने पर लोग मजबूर</a></strong></p> <p><strong><a title="Brahmastra Box Office Collection: दूसरे शनिवार भी बॉक्स ऑफिस पर चला रणबीर-आलिया का 'ब्रह्मास्त्र', की शानदार कमाई" href="
https://ift.tt/KPhvDnS" target="null">Brahmastra Box Office Collection: दूसरे शनिवार भी बॉक्स ऑफिस पर चला रणबीर-आलिया का 'ब्रह्मास्त्र', की शानदार कमाई</a></strong></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/x6Vq3AI
comment 0 Comments
more_vert