
<p style="text-align: justify;"><strong>Sussanne Khan Enjoy Double Date With Karishma Tanna: </strong>ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और सुजैन खान (Sussanne Khan) दोनों ही अपनी पर्सनल लाइफ में काफी आगे बढ़ चुके हैं. दोनों को नए पार्टनर का साथ मिल गया है. बात यहां सुजैन की करेंगे, जो अपने ब्‍वॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी (Arslan Goni) के साथ डबल डेट एंजॉय करती नजर आई हैं. यहां वो अपनी करीबी फ्रेंड करिश्‍मा तन्‍ना (Karishma Tanna) और उनके हस्‍बेंड वरुण बांगरा (Varun Bangera) के साथ नजर आईं. </p> <p style="text-align: justify;">करिश्‍मा ने अपनी इंस्‍टा स्‍टोरी में सभी की साथ में एक सेल्‍फी शेयर की है, जिसमें वे लोग मुस्‍कुराते नजर आ रहे हैं. इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि उनकी डबल डेट कितनी मस्‍ती भरी रही होगी. डबल डेट पर जहां करिश्‍मा कैजुअल आउटफिट में दिखीं तो वहीं वरुण पूरे ब्‍लैक में नजर आए. सुजैन और अर्सलान भी हमेशा की तरह साथ में अच्‍छे लग रहे थे. सभी ने साथ में बहुत अच्‍छा समय बिताया.</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="
https://ift.tt/IwK73tS" /></p> <p style="text-align: justify;">करिश्‍मा और वरुण ने इस साल फरवरी में शादी की थी. वहीं सुजैन और अर्सलान को भी डेट करते काफी समय हो गया. दोनों अक्‍सर साथ में दिखते रहते हैं. इस बीच, सुजैन अक्‍सर अपने एक्‍स–हस्‍बेंड ऋतिक और उनकी गर्लफ्रेंड सबा आजाद के साथ अच्‍छे रिलेशनशिप को लेकर भी सुर्खियों में छाई रहती हैं. सोशल मीडिया पर भी उनके बीच की बॉन्डिंग नजर आती है. वे एक दूसरे के पोस्‍ट पर लाइक-कमेंट करते रहते हैं. 2014 में ऋतिक और सुजैन ने अलग होने का फैसला लिया था. दोनों के दो बेटे हैं, जिनको वे पूरा समय देते हैं.</p> <p style="text-align: justify;">वहीं करिश्‍मा (Karishma Tanna) की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो उन्‍हें टीवी की दुनिया का हिस्‍सा बने एक दशक से ज्‍यादा समय हो गया. अपनी एक्टिंग के बलबूते वह एक तगड़ी फैन फॉलोइंग बनाने में कामयाब रही हैं. कई टीवी शोज के अलावा रियलिटी शोज में भी शामिल हो चुकी हैं. उन्‍होंने इंस्‍टाग्राम पर यह एक फैमिली फोटो भी शेयर की है. </p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="
https://ift.tt/7NgbLPd" /></p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें: </strong><a title="Entertainment News Live: मनोज मुंतशिर ने राजू श्रीवास्तव के लिए लिखा नोट, #BoycottDobaara हुआ ट्रेंड" href="
https://ift.tt/qT8ytHR" target="">Entertainment News Live: मनोज मुंतशिर ने राजू श्रीवास्तव के लिए लिखा नोट, #BoycottDobaara हुआ ट्रेंड</a></p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong> <a title="करण जौहर की फिल्‍म में Sanya Malhotra को मिला मौका, इस हीरो के साथ आएंगी नज़र" href="
https://ift.tt/JPWyEpc" target="">करण जौहर की फिल्‍म में Sanya Malhotra को मिला मौका, इस हीरो के साथ आएंगी नज़र</a></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/tICVNxm
comment 0 Comments
more_vert