MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

सनी देओल ने सुनील दर्शन को दिया था धोखा, नहीं लौटाए थे उनके पैसे! सालों बाद प्रोड्यूसर ने किया खुलासा

सनी देओल ने सुनील दर्शन को दिया था धोखा, नहीं लौटाए थे उनके पैसे! सालों बाद प्रोड्यूसर ने किया खुलासा
bollywood news

<p><strong>Sunny Deol Cheated Suneel Darshan:</strong> फिल्म प्रोड्यूसर सुनील दर्शन (Suneel Darshan) ने एक इंटरव्यू के दौरान सनी देओल (Sunny Deol) पर आरोप लगाया है कि सनी ने उनके साथ फिल्म साइन की और पैसे लिए लेकिन बाद में उन्होंने फिल्म करने से मना कर दिया और पैसे भी वापस नहीं किए. हालांकि सुनील और सनी देओल इंतक़ाम, लुटेरे, और अजय में एक साथ काम कर चुके थे.&nbsp;</p> <p><strong>सनी की वादाखिलाफी</strong></p> <p>आरजे सिद्धार्थ कन्नन के साथ अपने एक इंटरव्यू में सुनील दर्शन ने बताया कि एक वक्त था जब वह सनी से परेशान हो चुके थे. सनी पर सुनील को शक होने लगा था. फिर सुनील ने फिल्म 'अजय' को बिना एंड के ही रिलीज कर दिया क्योंकि सनी देओल लंदन चले गए थे और वापस आने से इंकार कर दिया था.</p> <p>हालांकि फिल्म हिट हुई थी. इसके बाद सुनील ने बताया कि सनी ने मुझ पर एक वादा करने के लिए दबाव बनाया था कि मैं सनी के आगे के करियर में उनका सपोर्ट करुंगा. इसके लिए मैंने अपना एक साल लगा दिया. सनी ने भी मुझसे वादा किया था कि वह मेरी अगली फिल्म में काम करेगा. सनी ने फिल्म साइन भी की थी और फीस भी ली थी.&nbsp;</p> <p><strong>सनी ने फिल्म जानवर करने से किया था इंकार&nbsp;</strong></p> <p>सुनील आगे बताते हैं कि जब गुरिंदर चड्ढा निर्देशित सनी देओल, बॉबी देओल और करिश्मा कपूर स्टारर फिल्म लंदन नहीं बन पाई तो सनी भारत लौट आए. फिर सुनील ने सोचा कि यही सही समय है सनी के साथ अपना अगला प्रोजेक्ट शुरू करने का.</p> <p>सुनील ने सनी से समय मांगा, फिर उन्हें फिल्म की पूरी कहानी सुनाई लेकिन सनी ने कहा कि आपको कहानी पर और काम करने की जरूरत है. सुनील कहते हैं कि मुझे उसी वक्त लग गया था कि सनी के इरादे ठीक नहीं हैं. सुनील ने जिस फिल्म की स्टोरी को सनी देओल को ध्यान में रखकर लिखी थी वह फिल्म 'जानवर' की थी. सनी के मना करने बाद इसे अक्षय कुमार ने किया था.&nbsp;</p> <p><strong>सनी ने नहीं दिए सुनील के पैसे&nbsp;</strong></p> <p>सुनील बताते हैं, "मैंने सोचा कि सनी को और वक्त देना चाहिए लेकिन आर्थिक समस्या के चलते मैंने सनी से अपने पैसे मांगे लेकिन उन्होंने वापस नहीं किया. फिर एक समय ऐसा आया जब मुझे लगा कि मुझे सनी का इंतजार नहीं करना चाहिए. फिर उसी वक्त अक्षय कुमार ने मुझे फोन किया. मैंने अक्षय कुमार को फिल्म 'जानवर' के लिए साइन कर लिया. सनी देओल का रवैया ठीक नहीं था."&nbsp;</p> <p><strong>फिल्म जानवर ने अक्षय को दिया एक नया मुकाम&nbsp;</strong></p> <p>वहीं इस फिल्म ने अक्षय कुमार को स्टार बना दिया. 'जानवर' फिल्म मिलने से पहले अक्षय का करियर बुरे दौर से गुजर रहा था. उनकी बैक टू बैक कई फिल्में फ्लॉप हो गई थी. इस कारण से अक्षय कुमार ने सोच लिया था कि अगर ऐसा ही चलता रहा तो वह कनाडा लौट जाएंगे. &nbsp;लेकिन फिल्म जानवर ने उन्हें इंडस्ट्री में दोबारा स्थापित कर दिया.&nbsp;</p> <p><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p><strong><a title="51 की उम्र में अपने चेहरे को कैसे रखते हैं इतना जवां, पाकिस्तानी एक्टर ने खुद किया खुलासा" href="https://ift.tt/wImSbDF" target="">51 की उम्र में अपने चेहरे को कैसे रखते हैं इतना जवां, पाकिस्तानी एक्टर ने खुद किया खुलासा</a></strong></p> <p><strong><a title="Sunny Deol Dialogues: सनी देओल के ये डायलॉग सुनकर पाकिस्तानियों का भी कांपा कलेजा, दमदार एक्टिंग से जीत लेते हैं दिल" href="https://ift.tt/lTPG1rm" target="">Sunny Deol Dialogues: सनी देओल के ये डायलॉग सुनकर पाकिस्तानियों का भी कांपा कलेजा, दमदार एक्टिंग से जीत लेते हैं दिल</a></strong></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/AHJ21tK

Related Post

Leave your opinion on it.
:)
:(
hihi
:-)
:D
=D
:-d
;(
;-(
@-)
:P
:o
-_-
(o)
[-(
:-?
(p)
:-s
(m)
8-)
:-t
:-b
b-(
:-#
=p~
$-)
(y)
(f)
x-)
(k)
(h)
(c)
cheer
(li)
(pl)