
<p style="text-align: justify;"><strong>Zeenat Aman And Sanjay Khan Controversy:</strong> जीनत अमान अपने वक्त की बिंदास अभिनेत्री (Actress) रह चुकी हैं. फैंस उनकी फिल्मों (Films) के दीवाने हुआ करते थे. लेकिन कहा जाता है कि जीनत अमान का दिल अभिनेता संजय खान के लिए धड़कता था. हालांकि संजय खान पहले से ही शादीशुदा थे, लेकिन उन्हें जीनत अपना दिल हार चुकी थीं. जीनत अमान और संजय खान का आए दिन झगड़ा भी हुआ करता था. एक बार तो संजय ने जीनत अमान को लहूलुहान कर दिया था. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>फिल्म के सेट पर हुआ था प्यार</strong></p> <p style="text-align: justify;">जीनत अमान और संजय खान को फिल्म अब्दुल्ला के सेट पर एक दूसरे से प्यार हुआ था. दोनों साथ ही काफी वक्त बिताया करते थे. जीनत अमान दिल की गहराई से संजय खान को प्यार करती थीं. हालांकि धीरे-धीरे दोनों में आए दिन लड़ाई झगड़े होने लगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>क्यों कर दिया था लहूलुहान</strong></p> <p style="text-align: justify;">एक बार जीनत अमान किसी फिल्म की शूटिंग में बिजी थीं तभी उनके पास संजय खान का फोन आया कि उन्हें फिल्म अब्दुल्ला के एक गाने को फिर से शूट करना है. हालांकि उस गाने की शूटिंग हो चुकी थी. जीनत अमान ने संजय खान की बात नहीं मानी. लेकिन जब वो उनसे मिलने के पहुंचीं तो कहा जाता है कि संजय खान ने होटल का कमरा बंद करके जीनत अमान को बेरहमी से पीटा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उस घटना के बाद जीनत की आंख से खून निकलने लगा था. उनके डॉक्टर भी इस बात का खुलासा कर चुके हैं कि एक बार तो संजय ने जीनत अमान को ऐसी लात मारी थी कि उनकी पसली तक टूट गई थी.</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="
https://ift.tt/zSlrMQL" /></p> <p style="text-align: justify;"><strong>संजय से खत्म किया रिश्ता</strong></p> <p style="text-align: justify;">इसके बाद जीनत अमान (Zeenat Aman) ने संजय खान (Sanjay Khan) से दूरी बना ली और 1979 में वो उनसे पूरी तरह से अलग हो गईं. इसके बाद जीनत अमान ने अभिनेता मजहर खान (Mazhar Khan) से शादी कर ली. फिलहाल वो अपनी जिंदगी में काफी खुश हैं. फिलहाल वो फिल्मों से दूर हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढे़ं-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="जब इस फिल्म को ना कहने के लिए ओम पुरी ने बिग बी का किया शुक्रिया, जानिए पूरा किस्सा" href="
https://ift.tt/Jyk3zDl" target="_blank" rel="noopener">जब इस फिल्म को ना कहने के लिए ओम पुरी ने बिग बी का किया शुक्रिया, जानिए पूरा किस्सा</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="पाक एक्‍टर इमरान अब्‍बास ने Ameesha Patel के लिए गाया 'दिल में दर्द सा जगा है...', वीडियो हुआ वायरल" href="
https://ift.tt/zxQ0sAJ" target="_blank" rel="noopener">पाक एक्‍टर इमरान अब्‍बास ने Ameesha Patel के लिए गाया 'दिल में दर्द सा जगा है...', वीडियो हुआ वायरल</a></strong></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/x6Vq3AI
comment 0 Comments
more_vert