<p style="text-align: justify;"><strong>Viswanathan Anand & Carlson Blitz:</strong> भारतीय शतरंज दिग्‍गज विश्वनाथन आनंद (Viswanathan Anand) ने नॉर्वे शतरंज चैंपियनशिप के 10वें सीजन से पहले एक दिवसीय ब्लिट्ज टूर्नामेंट में दुनिया के नंबर 1 खिलाड़ी कार्लसन ब्लिट्ज को हरा दिया है. इस मैच में आंनद सफेद मोहरों के साथ खेल रहे थे. एक वक्त ऐसा लग रहा था कि मैच ड्रा हो जाएगा. लेकिन कार्लसन ने कुछ जबरदस्ती करने की कोशिश की और मुश्किल में पड़ गए. इसके बाद कार्लसन 43वें राउंड में विश्वनाथन आनंद (Viswanathan Anand) से हार गए.</p> <p style="text-align: justify;">इससे पहले नॉर्वे शतरंज उत्सव के मुख्य कार्यक्रम के लिए जोड़ी तय करने के लिए सिंगल राउंड-रॉबिन ब्लिट्ज टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>विश्वनाथन आनंद ने 3 मैच जीते</strong></p> <p style="text-align: justify;">नॉर्वे शतरंज उत्सव के मुख्य कार्यक्रम के लिए जोड़ी तय करने के लिए सिंगल राउंड-रॉबिन ब्लिट्ज टूर्नामेंट में 10 प्रमुख खिलाड़ी थे. भारतीय शतरंज दिग्‍गज विश्वनाथन आनंद (Viswanathan Anand) कुल मिलाकर नौ मैचों में आनंद ने तीन जीते, चार गेम ड्रॉ किए. जबकि 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. दरअसल, भारतीय शतरंज दिग्‍गज विश्वनाथन आनंद (Viswanathan Anand) के लिए यह ओवर-द-बोर्ड शतरंज टूर्नामेंट आनंद के लिए इस साल का पहला टूर्नामेंट है. इससे पहले हाल ही में पोलैंड में सुपरबेट रैपिड एंड ब्लिट्ज शतरंज टूर्नामेंट का रैपिड सेक्शन जीता था, जो ग्रैंड शतरंज टूर का हिस्सा है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये 10 खिलाड़ी हैं शामिल</strong></p> <p style="text-align: justify;">गौरतलब है कि 10 खिलाड़ियों के आयोजन में कार्लसन, वेस्ले सो, गिरी, मामेद्यारोव, अजरबेजान के तेमुर रादजाबोव, फ्रांस के मैक्सिम वाचियर-लाग्रेव, बुल्गारिया के वेसेलिन टोपालोव, चीन के वांग हाओ और नॉर्वे के आर्यन तारी शामिल हैं. बताते चलें कि नॉर्वे शतरंज उत्सव के मुख्य टूर्नामेंट में प्रत्येक राउंड में, खिलाड़ियों के पास 40 चालों के बाद 10 सेकंड की वृद्धि के साथ खेल को पूरा करने के लिए 120 मिनट का समय होगा. इस आयोजन में कुल 2,500,000 नॉर्वेजियन क्रोन (लगभग 2.06 करोड़ रुपये) की पुरस्कार राशि शामिल है, जिसमें विजेता को 750,000 एनओके (लगभग 61.88 लाख रुपये) मिलेंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://ift.tt/GsCh1MB 2022: 'किसी खिलाड़ी के प्रदर्शन को उसके आंकड़े से नहीं आंकना चाहिए'- अर्शदीप सिंह</a><br /></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://ift.tt/VTAS58r Azharuddin: हनुमा विहारी पर अजहरूद्दीन का बड़ा बयान, कहा- 50-60 रन से नहीं चलेगा काम, बनाना होगा बड़ा स्कोर</a><br /></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/yrh9AaG
comment 0 Comments
more_vert