
<p style="text-align: justify;"><strong>Ricky Ponting on Australia New ODI Captain:</strong> ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और दो बार के वनडे विश्व कप विजेता कप्तान रिकी पोंटिंग का मानना है कि सलामी बल्लेबाज आरोन फिंच के संन्यास लेने के बाद टेस्ट टीम के कप्तान पैट कमिंस 50 ओवर के फॉर्मेट में भी टीम के नए कप्तान हो सकते हैं. वर्तमान में फिंच टी20 टीम के कप्तान हैं. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की हालिया घरेलू सीरीज के दौरान वनडे मैचों से संन्यास की घोषणा की थी, जिसमें मेजबान टीम ने 3-0 से जीत हासिल की.</p> <p style="text-align: justify;">भारत में 2023 में होने वाले वनडे विश्व कप के लिए एक साल से भी कम का समय बचा है. ऐसे में पोंटिंग को लगता है कि 29 साल के पैट कमिंस नेतृत्व की भूमिका के लिए अच्छे विकल्प होंगे. हालांकि इससे इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके कार्यभार में वृद्धि होगी.</p> <p style="text-align: justify;">रिकी पोंटिंग ने आईसीसी रिव्यू शो में कहा, "मुझे लगता है कि अगले वनडे कप्तान पैट कमिंस होंगे. मुझे पता है कि वह स्पष्ट कारणों से सभी वनडे मैच नहीं खेलते हैं, क्योंकि टेस्ट क्रिकेट में उनका कार्यभार, सभी तेज गेंदबाजों की तरह, पिछले कुछ वर्षों में बहुत अधिक रहा है."</p> <p style="text-align: justify;"><strong>स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर को लेकर कही ये बात</strong></p> <p style="text-align: justify;">पोंटिंग ने आगे महसूस किया कि ऑस्ट्रेलिया को सफेद गेंद टीम में भविष्य के नेतृत्व के लिए स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर पर विचार करना चाहिए, जो कि 2018 में दक्षिण अफ्रीका में गेंद से छेड़छाड़ प्रतिबंध के बाद से कप्तानी नहीं की है। वर्तमान में स्टीव टेस्ट उपकप्तानी की भूमिका में हैं.</p> <p style="text-align: justify;">उन्होंने कहा, "मैं स्टीव स्मिथ के साथ जो हुआ है, उस पर कुछ कहना चाहता हूं। वह अब फिर से टेस्ट उपकप्तान हैं और पहले कप्तान रहे हैं और वास्तव में केप टाउन में पूरे विवाद के केंद्र में रहे थे। अगर पैट कमिंस कभी टेस्ट से चूकते हैं, तो स्टीव स्मिथ टेस्ट मैच क्रिकेट में फिर से ऑस्ट्रेलिया के कप्तान बन सकते हैं."</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/HsEZ9lo 'शमी को न लेना बड़ी गलती', abp न्यूज से मिचेल जॉनसन ने बताया विश्व कप टीम चुनने में भारत से कहां हुई चूक</strong></a></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/qQKc6ez
comment 0 Comments
more_vert