<p style="text-align: justify;">शेन वार्न (Shane Warne) को दुनिया के सबसे बेहतरीन स्पिनर के तौर पर याद किया जाता है. इस साल की शुरुआत में शेन वार्न का निधन हो गया था. लेकिन आज अगर शेन वार्न जिंदा होते तो अपने अलग ही अंदाज में 53वां जन्मदिन मना रहे होते. हालांकि शेन वार्न के बर्थडे के मौके पर उनके ट्विटर हैंडल से ऐसा ट्वीट हुआ है जो कि इंटरनेट की दुनिया में चर्चा का विषय बन गया है. </p> <p style="text-align: justify;">इस ट्वीट में कहा गया है कि शेन वार्न की विरासत हमेशा जिंदा रहेगी. शेन वार्न के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया, ''लेगेसी से आपको पता चलता है कि आपके लिए क्या महत्वपूर्ण है. यह व्यक्ति की जिंदगी कितनी महान है यह इससे पता चलता है. इससे दूसरों की जिंदगी में क्या प्रभाव पड़ सकता है वो भी हम जान सकते हैं. शेन की विरासत हमेशा जिंदा रहेगी. हैप्पी बर्थडे- तुम हमेशा हमारे दिल में हो.''</p> <p style="text-align: justify;">[tw]
https://twitter.com/ShaneWarne/status/1569465248675164165[/tw]</p> <p style="text-align: justify;">शेन वार्न ने अपने करियर में कई बड़े मुकाम हासिल किए. शेन वार्न को गेंद का जादूगर कहा जाता था और उनके जैसी लेग स्पिन करवाने का गेंदबाज क्रिकेट इतिहास में कोई और नहीं हुआ है. शेन वार्न की गिनती क्रिकेट जगत के उन चुनिंदा खिलाड़ियों में होती है जिन्होंने अकेले दम पर ही ना जाने कितने मैचों में टीम को जीत दिला दी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>अलग ही था शेन वार्न का जलवा</strong></p> <p style="text-align: justify;">शेन वार्न सिर्फ टेस्ट में ही नहीं वनडे में भी कमाल के गेंदबाज रहे. शेन वार्न की गेंदबाजी का कमाल था जब ऑस्ट्रेलिया ने 1999 में वर्ल्ड कप का खिताब हासिल किया. शेन वार्न ने टेस्ट क्रिकेट में 708 विकेट हासिल किए. वनडे क्रिकेट में भी शेन वार्न 293 विकेट हासिल करने में कामयाब रहे. </p> <p style="text-align: justify;">शेन वार्न को ऑस्ट्रेलिया के आइकन के रूप में भी पहचान मिली. 2006-07 में शेन वार्न ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को एशेज में जीत दिलाई. इतना ही नहीं शेन वार्न ने आईपीएल में भी छाप छोड़ी. शेन वार्न की अगुवाई में राजस्थान रॉयल्स की टीम आईपीएल का पहला खिताब जीतने में कामयाब रही.</p> <p class="article-title _heading_top_ipl" style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/Uly5dfE Shami को वर्ल्ड कप के लिए टीम में जगह नहीं मिलने की असल वजह आई सामने</strong></a></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/Uh5stre
comment 0 Comments
more_vert