
<p style="text-align: justify;"><strong>Johnny Depp:</strong> हॉलीवुड के सबसे उम्दा एक्टर में से एक जॉनी डेप (Johnny Depp) अपनी शानदार एक्टिंग के लिए काफी जाने जाते हैं. बीते सालों में अपनी एक्स वाइफ और एक्ट्रेस एम्बर हर्ड (Amber Heard) से चले मानहानि केस से अब जॉनी डेप को राहत मिल चुकी है. एम्बर हर्ड से केस जीतने के बाद जॉनी डेप की लाइफ अब पुराने ट्रेक पर वापस आ रही है. आलम यह है कि जॉनी जल्द ही अपने सबसे फेमस कैरेक्टर जैक स्पैरो से फैन्स के दिलों पर राज करने वाले है. साथ ही इस किरदार के लिए जॉनी डेप को 2,355 करोड़ का ऑफिर भी मिला है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>पाइरेट्स ऑफ कैरेबियन 6 का हिस्सा बनेंगे जॉनी डेप</strong><br /> <br />एम्बर हर्ड और जॉनी डेप का केस काफी चर्चा का विषय बना रहा. इस केस ने जॉनी डेप की जिंदगी को पूरी तरह से बदल दिया था. आलम यह रहा कि उन्हें फिल्मों के ऑफर मिलना बंद हो गए थे. लेकिन जैसी ही जॉनी डेप ने यह मानहानि केस को जीता है, वैसे ही उनकी किस्मत बदलना शुरू हो गई है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जॉनी डेप जल्द अपनी सुपरहिट फिल्म सीरीज पाइरेट्स ऑफ कैरेबियन का हिस्सा बनने जा रहे हैं. मालूम हो कि इससे पहले जॉनी डेप ने इसी फिल्म के पिछले 5 भागों में धमाल मचाया था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>डिज्नी ने दिया 2,355 करोड़ का ऑफर</strong></p> <p style="text-align: justify;">बहुचर्चित हॉलीवुड फिल्म पाइरेट्स ऑफ कैरेबियन (Pirates Of Caribbean 6) के जरिए जॉनी डेप के फिल्मी करियर को एक नई उड़ान मिली थी. जैसा की हर कोई जानता है कि जॉनी डेप के बुरे समय में हर किसी ने उनका साथ छोड़ दिया था. अब ऐसी खबर सामने आ रही है, जिसके तहत डिज्नी ने जॉनी डेप को माफी पत्र भेजा है. इतना ही नहीं डिज्नी की ओर से पाइरेट्स ऑफ कैरेबियन 6 में जैक स्पैरो के किरदार के लिए जॉनी डेप को 2,355 करोड़ के ऑफर की पेशकेश की गई है. </p> <p style="text-align: justify;"><a title="Alia Bhatt Pregnant: कपूर खानदान में आने वाला है नन्हा सदस्य, आलिया भट्ट बनने वाली हैं मां" href="
https://ift.tt/JLr8EFz" target="">Alia Bhatt Pregnant: कपूर खानदान में आने वाला है नन्हा सदस्य, आलिया भट्ट बनने वाली हैं मां</a></p> <p style="text-align: justify;"><a title="Vikram Vedha: Hrithik Roshan और Saif Ali Khan की 'विक्रम वेधा' साउथ से होगी अलग, मेकर्स ने फिल्म को लेकर बताई ये खास बात" href="
https://ift.tt/jdQeB2H" target="">Vikram Vedha: Hrithik Roshan और Saif Ali Khan की 'विक्रम वेधा' साउथ से होगी अलग, मेकर्स ने फिल्म को लेकर बताई ये खास बात</a></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/3VMN91k
comment 0 Comments
more_vert