MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

महाराजगंज और बलिया की रैली में परिवारवाद पर पीएम मोदी का हमला, कहा- इन्होंने अपने शासन में अपनी तिजोरी भरी

india breaking news
<p style="text-align: justify;">उत्तर प्रदेश के महाराजगंज में प्रधानमंत्री <a title="नरेंद्र मोदी" href="https://ift.tt/iYnqPSy" data-type="interlinkingkeywords">नरेंद्र मोदी</a> ने एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए इशारों इशारों में समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ये घोर परिवारवादी खुद उत्तर प्रदेश का विकास रोकना चाहते हैं. ऐसे लोगों से हमें सावधान रहना है. पीएम ने कहा कि जिन ज़िलों को घोर परिवारवादियों ने जितना पीछे धकेला उनके विकास के लिए हम उतनी ही ज्यादा मेहनत कर रहे हैं. पीएम ने दावा किया कि उन्होंने जो नहीं किया हम वो भी कर रहे हैं.</p> <p style="text-align: justify;">बिना नाम लिए समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा, "भारत में बनी जिस कोरोना वैक्सीन पर हर हिंदुस्तानी को गर्व होना चाहिए था उस वैक्सीन के खिलाफ इन परिवारवादियों ने देश के गरीबों को भड़काने की कोशिश की. दुनिया के बड़े बड़े देश भी आज वैक्सीन लगाने में भारत से काफी पीछे है. भारत बहुत आगे निकल गया है."</p> <p style="text-align: justify;">पीएम ने कहा, "खेती से लेकर मिलिट्री तक, समंदर से लेकर स्पेस तक भारत को हर क्षेत्र में शक्तिशाली बनना है. इसलिए देश के इतने बड़े राज्य के रूप में उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी सबसे बड़ी है. इस बार आपका वोट अपने गांव के गली के मोहल्ले के विकास के लिए तो है ही, साथ साथ आपका वोट भारत को ताकतवर बनाने के लिए भी है.</p> <p style="text-align: justify;">प्रधानमंत्री ने कहा, "ये घोर परिवारवादी लोग कभी भी भारत को समर्थ और यूपी को सशक्त नहीं बना सकते. इस कोरोना काल में आप लोगों ने देखा है कि कैसे इन लोगों ने भारत के आत्मविश्वास को चोट पहुंचाने की कोई कोशिश नहीं छोड़ी." उन्होंने कहा कि यही आत्मनिर्भर और शक्तिशाली भारत की ताकत है. लेकिन ये घोर परिवारवादी भारत को ताकतवर नहीं देखना चाहते, कुछ न कुछ रोड़े अटकाते रहते हैं. इसलिए इस चुनाव में एक बार फिर इन्हें हराना है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>बलिया में क्या बोले पीएम ?</strong></p> <p style="text-align: justify;">पीएम मोदी सोमवार को बलिया में भी एक रैली में शामिल हुए. उन्होंने कहा कि घोर परिवारवादी को यूपी की जनता ने नकारा दिया है. पीएम ने कहा कि परिवारवाद का विरोध करना ही बलिया की परिभाषा है. उन्होंने कहा, "उतर प्रदेश ने मुझे बहुत कुछ दिया है. घोर परिवारवादी ने यूपी के कानून को खत्म कर दिया था... घोर परिवारवादी ने अपने शासन में अपनी तिजोरी भरी है."&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">पीएम मोदी ने दावा किया, "आज बलिया में पहले से ज्यादा बिजली आ रही है." उन्होंने कहा कि बलिया से मेरा एक भावुक रिश्ता है. बलिया से ही उज्जवाल योजना की शुरुआत हुई थी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="देश में कब आ सकती है कोरोना की चौथी लहर? रिसर्च में हुआ ये खुलासा" href="https://ift.tt/5tBhJQ3" target="_blank" rel="noopener">देश में कब आ सकती है कोरोना की चौथी लहर? रिसर्च में हुआ ये खुलासा</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Ukraine-Russia War: रूस के हमले में अब तक यूक्रेन के 102 नागरिकों की मौत, कई बच्चे भी शामिल - यूएन ने दी ये चेतावनी" href="https://ift.tt/g2mGsIS" target="_blank" rel="noopener">Ukraine-Russia War: रूस के हमले में अब तक यूक्रेन के 102 नागरिकों की मौत, कई बच्चे भी शामिल - यूएन ने दी ये चेतावनी</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/qkLVDH7