
<p style="text-align: justify;">एरोन फिंच के वनडे फॉर्मेट से संन्यास के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सामने टीम का नया कप्तान चुनने की चुनौती है. ऑस्ट्रेलिया के स्टार ओपनर डेविड वार्नर (David Warner) ने बैन के बावजूद कप्तान बनने के लिए दावेदारी पेश की है. डेविड वार्नर ने कहा कि अगर उन्हें ऑस्ट्रेलिया के लिए टीम की कमान संभालने का मौका मिला तो यह उनके लिए गर्व की बात होगी.</p> <p style="text-align: justify;">दरअसल, डेविड वार्नर को 2018 में बॉल टेंपरिंग विवाद के बाद लीडरशिप ग्रुप से आजीवन बैन कर दिया गया था. लेकिन अगले महीने वार्नर पर लगे बैन की क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया सुनवाई करने जा रहा है. एरोन फिंच ने भी डेविड वार्नर को कप्तान बनाए जाने का समर्थन किया है. फिंच ने कहा कि डेविड वार्नर टीम की कमान संभालने के लिए बेस्ट च्वाइस हैं.</p> <p style="text-align: justify;">डेविड वार्नर ने फिंच के बयान के बाद ही कप्तानी को लेकर दावा ठोंका. उन्होंने कहा, ''अगर मुझे कप्तान बनने के लिए कहा जाएगा तो मैं क्यों नहीं इस ऑफर को स्वीकार करूंगा. यह मेरे लिए बेहद गर्व की बात होगी.''</p> <p style="text-align: justify;"><strong>वार्नर के सामने है बेहद मुश्किल चुनौती</strong></p> <p style="text-align: justify;">डेविड वार्नर ने आगे कहा, ''मेरी जो भी स्थिति है वो क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के हाथों में है. मैं सिर्फ यह बात सोच सकता हूं कि मैं क्या कर सकता हूं. अभी मेरे पास बल्ला है और उससे मैं क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के लिए ज्यादा से ज्यादा रन बनाने की कोशिश कर सकता हूं. मेरा फोन यहां है. जो भी हुआ वो पास्ट में हुआ. अब नया बोर्ड है और मैं उनके साथ बैठकर बात करने के लिए तैयार हूं.''</p> <p style="text-align: justify;">डेविड वार्नर के लिए हालांकि ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी हासिल करना आसान नहीं रहने वाला है. डेविड वार्नर को इस मामले में पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ से कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है. स्टीव स्मिथ ना सिर्फ शानदार फॉर्म में चल रहे हैं बल्कि उनके पास टीम की कमान संभालने का अनुभव भी हैं. टेस्ट टीम की कप्तान पैट कमिंस भी दावेदारों में से एक हैं.</p> <p class="article-title _heading_top_ipl" style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/dqTsyVx World Cup 2022: ऋषभ की जगह सैमसन को मिलनी चाहिए थी टीम में जगह, कनेरिया ने सलेक्शन पर उठाया सवाल</strong></a></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/Uh5stre
comment 0 Comments
more_vert