Big Cats: क्या आप भी शेर, बाघ-चीता और तेंदुआ पहचानने में होते हैं कन्फ्यूज ? जानिए क्या होता है फर्क
<p><strong>Cheetah Project:</strong> इन दिनों चीता चर्चा में है. कारण है मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में नामीबिया से आए 8 चीते. दरअसल 1952 में भारत से चीता विलुप्त करार दे दिया गया था. चर्चा भले ही चीतों की हो रही है लेकिन जब बात चीता, तेंदुआ, बाघ और शेर में अंतर बताने की हो तो लोग चकरा जाते हैं. ये जानवर दिखने में तो एक जैसे होते हैं, लेकिन इनमें काफी फर्क होता है. तो हम बताएंगे कि इन 'बिग कैट्स' की पहचान कैसे की जाती है.</p> <p><strong>चीता (Cheetah)</strong></p> <p>सबसे पहले बात चीता और तेंदुआ की, ये दिखते में एक जैसे हैं लेकिन चीता तेंदुआ से थोड़ा छोटा होता है. इनका सिर भी थोड़ा छोटा होता है. चीता धरती का सबसे तेज दौड़ने वाला स्थलीय प्राणी है. मात्र कुछ ही सेकंड्स में 72 मील प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेता है. लेकिन इस स्पीड से काफी दूर तक नहीं दौड़ सकता.</p> <p>शरीर पर काले धब्बे होते हैं. चीतों की सबसे यूनिक पहचान होती है इनके चेहरे की काली धारियां जो आंखों के भीतरी कोनों से नीचे मुंह के नीचे तक होती हैं. चीता दहाड़ नहीं सकता. चीता दिन में शिकार करता है लेकिन जब शेर सक्रिय नहीं होता.</p> <p><strong>तेंदुआ (Leopard)</strong></p> <p>तेंदुआ के शरीर पर गोल धब्बों का गोलाकार आकार बना होता है. इसे रोसेट-शैली के निशान कहते हैं. तेंदुए के चेहरे पर भी शरीर के अन्य भागों की तरह काले धब्बे फैले होते हैं. तेंदुए की आंखें नीले और हरे रंग की दिखाई देती हैं.</p> <p>तेंदुआ चीते से बड़ा और ताकतवर होता है. चीते की तुलना में तेंदुए का सिर बड़ा और लम्बा होता है. तेंदुआ शेर की तरह गुर्राहट के साथ दहाड़ता भी है. तेंदुए घात लगाकर हमला करने में माहिर होते हैं.</p> <p>तेंदुए के आगे के पैर पीछे के पैरों से बड़े होते हैं. इसी वजह से ये अपने शिकार को लेकर पेड़ पर चढ़ जाते हैं. ये खड़ी चट्टानों पर भी चढ़ जाते हैं. चीता दिन में शिकार करता है और तेंदुआ अक्सर रात में शिकार करते हैं.</p> <p><strong>बाघ (Tiger)</strong></p> <p>बाघ को देखकर ही ऊपर के दोनों जानवरों से अलग कर पाना आसान है. इनके शरीर पर चीते और तेंदुओं की तरह काले धब्बे नहीं होते बल्कि धारियां होती हैं.</p> <p>कैट फैमिली में बाघ सबसे बड़ा, वजनी और फुर्तीला होता है. बाघ आमतौर पर अकेले ही शिकार करना पसंद करते हैं. बाघ अच्छे तैराक भी होते भी हैं.</p> <p><strong>शेर (Lion)</strong></p> <p>शेर जिन्हें जंगल का राजा कहता है. शेरों के गर्दन के चारों ओर लंबे और घने बाल होते हैं जिन्हें अयाल कहते हैं.जो इसको कैट फैमिली में अगल पहचान देता हैं और इसी वजह से इसको रॉयल लुक मिलता है. इनकी लंबाई 7 फीट तक होती है.</p> <p>खूंखार प्रजाति के जानवरों में शेर सबसे सामाजिक माना जाता है. ये झुंड में रहते हैं, झुंड में ही शिकार करना पसंद करते हैं और एक साथ ही भोजन की तलाश करते हैं. लेकिन शेर आलसी होते हैं और भूख लगने पर ही शिकार करते हैं.</p> <p><strong>ये भी पढ़ें: </strong></p> <p><strong><a title="Project Cheetah: पीएम मोदी ने अपने संबोधन में भारत के आखिरी चीते के शिकारी का जिक्र किया था? जानिए कौन था वो" href="https://ift.tt/SnwcWpD" target="null">Project Cheetah: पीएम मोदी ने अपने संबोधन में भारत के आखिरी चीते के शिकारी का जिक्र किया था? जानिए कौन था वो</a></strong></p> <p><strong><a title="Project Cheetah: कूनो नेशनल पार्क में लोगों को कब होंगे चीतों के दीदार, नए मेहमानों के लिए क्या हैं खास इंतजाम- 20 बड़ी बातें" href="https://ift.tt/5qfwPcu" target="null">Project Cheetah: कूनो नेशनल पार्क में लोगों को कब होंगे चीतों के दीदार, नए मेहमानों के लिए क्या हैं खास इंतजाम- 20 बड़ी बातें</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/TQEwnPH
comment 0 Comments
more_vert