
<p style="text-align: justify;"><strong>Tamannaah Bhatia Babli Bouncer Trailer:</strong> साउथ से लेकर बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री तक अपनी तगड़ी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) की आगामी फिल्म ‘बबली बाउंसर’ (Babli Bouncer) का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. इस ट्रेलर में तमन्ना बिल्कुल अलग ही अंदाज़ में नजर आ रही हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>लेडी बाउंसर के रूप में दिखीं तमन्ना</strong></p> <p style="text-align: justify;">बबली बाउंसर (Babli Bouncer) के इस ट्रेलर की शुरुआत अभिनेता सौरभ शुक्ला (Saurabh Shukla) के वॉइस ओवर से होती हैं, जहां वो फतेहपुर बेरी नाम के एक गांव के बारे में बताते हैं. इसे बाउंसर्स का गांव भी कहा जाता है. इस गांव का हर लड़का जानता है कि बॉडी बनाने से बनती है, वो भी पहलवानों जैसी. और ये कहानी भी एक ऐसे ही पहलवान की है, लेकिन वो कोई लड़का नहीं लड़की है.</p> <p style="text-align: justify;">इसके बाद एंट्री होती है तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) की, जो फिल्म में बबली नाम की एक लेडी बाउंसर का किरदार निभा रही हैं. एंट्री से लेकर पूरे ट्रेलर में उनका किरदार काफी दमदार दिखता है. शुरुआत में वो सिर दर्द की दवा और कॉन्डम खरीदती नजर आती हैं. आगे चलकर बाउंसर बन जाती हैं और लोगों का पछाड़ती जाती हैं. वैसे तो बबली एक लड़की हैं, लेकिन उनमें लड़कियों वाले कोई भी गुण नहीं हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><iframe title="YouTube video player" src="
https://www.youtube.com/embed/uShGv52y6no" width="560" height="315" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen"></iframe></p> <p style="text-align: justify;"><strong>फिल्म में हैं ये सितारे</strong></p> <p style="text-align: justify;">फिल्म में जहां एक तरफ तमन्ना बबली के रोल में हैं तो वहीं सौरभ शुक्ला उनके पिता का किरदार निभा रहे हैं. इन दोनों के अलावा फिल्म में एक्टर साहिल वैद (Sahil Vaid) और अभिषेक बजाज (Abhishek Bajaj) भी हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कब रिलीज हो रही है फिल्म</strong></p> <p style="text-align: justify;">बबली बाउंसर (Babli Bouncer) का ट्रेलर काफी दमदार है. ये फिल्म 23 सितंबर को ओटीटी प्लटेफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली है, जहां एक लेडी बाउंसर की कहानी देखने को मिलेगी. बहरहाल, तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) ने अपने एक इंटरव्यू में इस फिल्म को लेकर कहा था कि महिला बाउंसर पर आधारित ये पहली फिल्म होगी. उन्होंने जब इसकी कहानी सुनी थी तो उन्हें काफी पसंद आई थी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें- </strong></p> <div class="article-data _thumbBrk uk-text-break"> <p><strong><a title="अचानक बॉलीवुड को अलविदा कह गई थीं 90 के दशक की एक्ट्रेस Shilpa Shirodkar, अब रहती हैं यहां!" href="
https://ift.tt/I7QivxG" target="">अचानक बॉलीवुड को अलविदा कह गई थीं 90 के दशक की एक्ट्रेस Shilpa Shirodkar, अब रहती हैं यहां!</a></strong></p> <p><strong><a title="स्ट्रगल के दिनों में डांस टीचर रह चुकी हैं Nora Fatehi, दिशा पटानी को सिखाती थीं डांस" href="
https://ift.tt/XeMBatC" target="">स्ट्रगल के दिनों में डांस टीचर रह चुकी हैं Nora Fatehi, दिशा पटानी को सिखाती थीं डांस</a></strong></p> </div> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/7QqovFw
comment 0 Comments
more_vert