
<p style="text-align: justify;"><strong>Virat Kohli Instagram:</strong> पिछले दिनों विराट कोहली (Virat Kohli) ने पूर्व भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) पर बड़ा बयान दिया था. महेन्द्र सिंह धोनी पर विराट कोहली के इस बयान ने काफी सुर्खियां बटोरी थी. अब विराट कोहली की इंस्टाग्राम (Instagram) स्टोरी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. दरअसल, विराट कोहली ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टोरी लगाई है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>'ऐसे लोगों की पहचान करिए, जो आपकी खुशी में खुश हों'</strong></p> <p style="text-align: justify;">विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा है कि ऐसे लोगों की पहचान करिए, जो आपकी खुशी में खुश हों. साथ ही ऐसे लोगों को भी पहचानिए जो आपके दुख में दुखी हों. पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली आगे लिखते हैं कि ऐसे लोगों के लिए दिल में स्पेशल जगह होनी चाहिए. गौरतलब है कि पिछले दिनों विराट कोहली ने पूर्व भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी पर बयान दिया था. विराट कोहली के उस बयान ने काफी सुर्खियां बटोरी थी. दरअसल, उन्होंने कहा था कि जब मैंने कप्तानी छोड़ी थी, तब पूर्व भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने मुझे मैसेज किया था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>आज श्रीलंका के सामने होगी टीम इंडिया</strong></p> <p style="text-align: justify;">वहीं, आज एशिया कप 2022 सुपर-4 राउंड में भारतीय टीम श्रीलंका के सामने होगी. टीम इंडिया को एशिया कप 2022 सुपर-4 राउंड के पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. इस रोमांचक मैच में पाकिस्तान ने भारत को 5 विकेट से हराया था. एशिया कप 2022 सुपर-4 राउंड में यह भारत का दूसरा मैच होगा. भारत और श्रीलंका के बीच यह मैच भारतीय समयनुसार शाम 7.30 बजे शुरू होगा. गौरतलब कि एशिया कप 2022 सुपर-4 राउंड के पहले मैच में श्रीलंका ने अफगानिस्तान को हराया था, जबकि टीम इंडिया को अपनी पहली जीत की तलाश है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://ift.tt/lgaWCi7 Raina Retirement: Mr. IPL की पारियों को ऐसे याद कर रहे फैंस, चेन्नई सुपर किंग्स ने भी शेयर किया स्पेशल पोस्ट</a><br /></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://ift.tt/x0Qkh4V Kohli के बयान पर छिड़ा नया विवाद, बीसीसीआई ने कहा- हर किसी ने दिया था साथ</a><br /></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/e7bcYIm
comment 0 Comments
more_vert