MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

RBI On Currency Notes: क्या नोटों से हटाई जाएगी महात्मा गांधी की तस्वीर? RBI ने कही ये बड़ी बात

business news

<p><strong>RBI On Mahatma Gandhi:</strong> आरबीआई ने मौजूदा करेंसी नोट्स और बैंक नोट्स से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर को हटाने जाने की खंबरों का खंडन किया है. आरबीआई ने एक बयान जारी कर कहा कि मीडिया के वर्ग में ये रिपोर्ट की जा रही है कि आरबीआई मौजूदा करेंसी और बैंक नोट्स में महात्मा गांधी की तस्वीर को बदलकर कुछ अन्य लोगों की तस्वीर वाले नोट छापने की तैयारी कर रहा है. आरबीआई के मुताबिक ऐसे कोई प्रस्ताव आरबीआई के सामने नहीं है. &nbsp;</p> <p>दरअसल कुछ मीडिया के हवाले से ये खबरें आ रही थीं कि वित्त मंत्रालय और भारतीय रिजर्व बैंक नए नीरिज वाले नोट पर रवींद्रनाथ टैगोर और मिसाइलमैन और पूर्व राष्ट्रपति एपीजे कलाम की तस्वीर वाले नए सीरिज के नोट छापने पर विचार कर रहा है. &nbsp;जिसके बाद आरबीआई को इस खबर को कंडन करने के लिए सामने आना पड़ा. आरबीआई ने ट्वीट कर प्रेस रिलिज जारी करते हुए स्पष्टीकरण दिया कि मौजूदा करेंसी और बैंक नोट्स में कोई बदलान नहीं किया जा रहा है. &nbsp;</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">RBI clarifies: No change in existing Currency and Banknotes<a href="https://ift.tt/2fvbkEW> &mdash; ReserveBankOfIndia (@RBI) <a href="https://twitter.com/RBI/status/1533737262923792384?ref_src=twsrc%5Etfw">June 6, 2022</a></blockquote> <p> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/yr1mZJh