MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Asia Cup 2022: पाकिस्तान के खिलाफ फिसड्डी साबित हुई हॉन्ग कॉन्ग की टीम, अपने सबसे कम स्कोर पर ऑल आउट

sports news

<p style="text-align: justify;"><strong>Pakistan vs Hong Kong Asia Cup 2022 :</strong> हॉन्ग कॉन्ग को एशिया कप 2022 के छठे मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. उसे पाकिस्तान ने 155 रनों से हरा दिया. इस हार के साथ हॉन्ग कॉन्ग के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया. हॉन्ग कॉन्ग की टीम टी20 इंटरनेशनल में अपने सबसे कम स्कोर पर ऑलआउट हुई. पाकिस्तान ने हॉन्ग कॉन्ग को महज 38 रनों के स्कोर पर ऑल आउट कर दिया था. यह उसका सबसे कम टोटल स्कोर है.</p> <p style="text-align: justify;">इस मुकाबले में पाकिस्तान की टीम टॉस हारकर पहले बैटिंग करने मैदान में उतरी. इस दौरान पाक ने 193 रन बनाए. इसके जवाब में हॉन्ग कॉन्ग की टीम 38 रनों पर ऑल आउट हो गई. यह हॉन्ग कॉन्ग का टी20 इंटरनेशनल में सबसे कम टोटल स्कोर रहा. इस मुकाबले में पाक के लिए शादाब खान ने 4 विकेट झटके. जबकि मोहम्मद नवाज ने 3 विकेट हासिल किए.</p> <p style="text-align: justify;">हॉन्ग कॉन्ग की टीम इससे पहले नेपाल के खिलाफ 2014 में 69 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई थी. वहीं टीम ने 2022 में युगांडा के खिलाफ 9 विकेट खोकर 87 रन बनाए थे. जबकि 2017 में ओमान के खिलाफ भी इतना ही टोटल स्कोर किया था. हॉन्ग कॉन्ग ने &nbsp;एशिया कप 2022 में भारत के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया था. टीम ने 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 152 रन बनाए थे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>हॉन्ग कॉन्ग का T20I में सबसे कम टोटल स्कोर :</strong></p> <ul> <li style="text-align: justify;">38 बनाम पाक शारजाह 2022</li> <li style="text-align: justify;">69 बनाम नेपाल चैटोग्राम 2014</li> <li style="text-align: justify;">87/9 बनाम युगांडा बुलावायो 2022</li> <li style="text-align: justify;">87 बनाम ओमान अबू धाबी 2017</li> </ul> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें : <a href="https://ift.tt/uqkNhOj vs HK Asia Cup 2022: एहसान खान ने पकड़ा बाबर आजम का खतरनाक कैच, वायरल हो रहा वीडियो</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://www.abplive.com/sports/cricket/david-warner-responds-to-virat-kohli-s-trollers-for-posting-a-photo-with-anushka-sharma-on-instagram-2206662"><strong>अनुष्का शर्मा के साथ फोटो पोस्ट करने पर Virat Kohli के ट्रोलर्स को डेविड वार्नर का जवाब, कही ये बात</strong></a></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/OlL3PNB