दिल्ली: जहांगीरपुरी हिंसा के आरोपी अंसार के नाम पहले से दर्ज हैं ये केस, पुलिस ने खंगाली कुंडली
<p>दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में हनुमान जयंती के मौके पर शोभायात्रा के दौरान हुई हिंसा के कथित मुख्य आरोपी मोहम्मद अंसार (Mohammad Ansar) की पुलिस ने कुंडली खंगाली है. पुलिस ने कथित मुख्य आरोपी अंसार का क्राइम रिकॉर्ड निकाला है. पुलिस डोसियर के मुताबिक मोहम्मद अंसार का जन्म जहांगीरपुरी की झुग्गी बस्ती में ही 1980 में हुआ था. इसके पिता का नाम मोहम्मद अलाउद्दीन है. जबकि पत्नी का नाम सकीना है और बेटे का नाम सोहेल है. वहीं मोहम्मद अंसार के भाई का नाम अल्फा है. पुलिस के मुताबिक अंसार का जीजा मेवात के नूह में रहता है. </p> <p><strong>पुलिस ने खंगाली अंसार की कुंडली</strong></p> <p>पुलिस ने इसका डोसियर 20 फरवरी 2009 को तैयार किया था. इसको चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया था. डोसियर के मुताबिक इसके ख़िलाफ़ 2 मामले दर्ज़ हैं, पहले मामले में ये चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया था और इसके खिलफ आर्म्स एक्ट की धारा लगाई गई थी. दूसरा मामला जुलाई 2018 का है, 186/353 आईपीसी (सरकारी कर्मचारी पर हमला करना और सरकारी काम मे बाधा डालना) की धारा इस पर लगाई गई थी. </p> <p><strong>चौथी क्लास तक पढ़ा है अंसार, पेशे से है कबाड़ी</strong></p> <p>पुलिस के मुताबिक मोहम्मद अंसार का पेशा कबाड़ी का काम करना बताया गया है. मोहम्मद अंसार चौथी कक्षा तक पढ़ा है. गौरतलब है कि 16 अप्रैल को हनुमान जयंती के मौके पर निकाली जा रही शोभायात्रा के दौरान पर पथराव और आगजनी की गई थी. इस हिंसा में 8 पुलिसकर्मियों समेत करीब 9 लोग जख्मी हो गए थे. इस हिंसा के आरोप में पुलिस ने अब तक 14 लोगों को गिरफ्तार किया है. एबीपी न्यूज के पास FIR की जो कॉपी है, उसके मुताबिक जब शोभा यात्रा जहांगीरपुर के सी ब्लॉक में जामा मस्जिद के पास पहुंची तो अंसार नाम का एक शख्स अपने चार-पांच साथियों के साथ पहुंचा और शोभा यात्रा में शामिल लोगों से नोंकझोक करने लगा.</p> <p><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p> <p><strong><a title="पश्चिम बंगाल: नदिया जिले में नाबालिग के साथ बलात्कार का एक और मामला आया सामने, फांसी पर लटका मिला शव" href="https://ift.tt/VBrWJTG" target="">पश्चिम बंगाल: नदिया जिले में नाबालिग के साथ बलात्कार का एक और मामला आया सामने, फांसी पर लटका मिला शव</a></strong></p> <p><strong><a title="ईसाइयों का महत्त्वपूर्ण धार्मिक पर्व 'ईस्टर' आज, राष्ट्रपति कोविंद और पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं" href="https://ift.tt/z4YAfvF" target="">ईसाइयों का महत्त्वपूर्ण धार्मिक पर्व 'ईस्टर' आज, राष्ट्रपति कोविंद और पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं</a></strong></p> <p> </p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/ZQMgYJz
comment 0 Comments
more_vert