
<p style="text-align: justify;"><strong>Arshdeep Singh Bhuvneshwar Kumar Team India Asia Cup 2022 : </strong>भारत को एशिया कप 2022 के सुपर फोर मैच में श्रीलंका से हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में श्रीलंका ने 6 विकेट से जीत दर्ज की. भारत को इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. इस हार के बाद अर्शदीप सिंह को ट्रोल किया गया था. वहीं श्रीलंका से मिली हार के बाद भी अर्शदीप को निशाना बनाया गया. अगर इकॉनमी रेट पर नजर डालें तो अर्शदीप टी20 विश्वकप 2021 के बाद से अब तक बेहतरीन रहे है.</p> <p style="text-align: justify;">अर्शदीप टी20 विश्वकप 2021 के बाद से अब तक डेथ ओवर्स में गेंदबाजी करने वाले बेहतरीन गेंदबाज रहे. उनका सबसे बेहतर इकॉनमी रेट रहा. अर्शदीप ने इस मामले में भुवनेश्वर कुमार को भी पीछे छोड़ दिया. टी20 विश्वकप के बाद डेथ ओवर्स में सिर्फ 4 भारतीय गेंदबाजों ने 5 से ज्यादा ओवर किए हैं और इसमें अर्शदीप की सबसे बेहतर इकॉनमी रही. जबकि इस मामले में भुवी दूसरे नंबर हैं</p> <p style="text-align: justify;">टी20 विश्व कप 2021 के बाद T20I के डेथओवर्स में सिर्फ 4 भारतीय गेंदबाजों ने 5 ओवरों से अधिक गेंदबाजी की. इसमें अर्शदीप, भुवनेश्वर, हर्षल पटेल और आवेश खान शामिल हैं. आवेश को एशिया कप के लिए भी टीम इंडिया में जगह मिली. लेकिन वे कुछ खास नहीं कर सके. इसके बाद बीमार होने की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गए. </p> <p><strong>भारतीय गेंदबाजों की इकॉनमी रेट :</strong></p> <ul> <li style="text-align: justify;">अर्शदीप सिंह - 6.51</li> <li style="text-align: justify;">भुवनेश्वर कुमार - 10.08</li> <li style="text-align: justify;">हर्षल पटेल - 11.12</li> <li style="text-align: justify;">आवेश खान - 18.00</li> </ul> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें : <a href="
https://ift.tt/CNkv7oM Cup 2022: Arshdeep Singh को शख्स ने कह दी भड़काऊ बात, इसके बाद जो स्टाफ ने किया वह वीडियो में देखें</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/TUbQZJC Cup 2022: संजू सैमसन को टीम इंडिया में शामिल न करना थी सबसे बड़ी गलती? जानें क्या कहते हैं आंकड़े</strong></a></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/9xeFulc
comment 0 Comments
more_vert