
<p style="text-align: justify;"><strong>Apple Event 2022:</strong> एप्पल आज Apple Far Out Event 2022 का आयोजन कर रहा है. ये एपल इवेंट Apple पार्क, क्यूपर्टिनो से भारतीय समय के अनुसार रात 10.30 बजे लाइव स्ट्रीम किया जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार Apple इस इवेंट में बहुप्रतिक्षित iPhone 14 समेत कुल 4 नए आईफोन लॉन्च करने वाला है. इन चार आईफोन में iPhone 14 मिनी नहीं होगा. इस इवेंट में एप्पल आईफोन 14, एप्पल आईफोन 14 प्लस, एप्पल आईफोन 14 प्रो और एप्पल आईफोन 14 प्रो मैक्स के लॉन्च होने की संभावना है.</p> <p style="text-align: justify;">जानकारी के अनुसार आईफोन 14 और एप्पल आईफोन 14 प्रो में 6.1 इंच की डिस्प्ले हो सकती है. इसके अलावा एप्पल आईफोन प्लस और एप्पल आईफोन 14 प्रो मैक्स में 6.7 इंच की डिस्प्ले जी जा सकती है. बता दें कि अभी इन फोन के मॉडल्स के नाम की Apple द्वारा पुष्टि नहीं की गई है. अगर इन आईफोन के स्पेशिफिकेशन की बात करें तो माना जा रहा है कि iPhone 14 और iPhone 14 Plus (या 14 Max) में iPhone 13 की तरह A15 चिप हो सकती है. जबकि iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max में A16 चिप हो सकती है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>बढ़ सकती है आईफोन्स की कीमत</strong></p> <p style="text-align: justify;">मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार Apple अपने iPhone Pro मॉडल को पहले से 100 डॉलर तक महंगा कर सकता है. हालांकि आईफोन 14 सीरीज के रेगूलर मॉडलों की कीमतें पहल के बराबर ही रहने की संभावना है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>नए कलर में आ सकती है आईफोन 14 सीरीज</strong></p> <p style="text-align: justify;">जानकारों की मानें तो आईफोन 14 और एप्पल आईफोन 14 मैक्स फोन को 6 रंगों, जैसे ग्रीन, पर्पल, ब्लू, ब्लैक, व्हाइट और रेड कलर में बाजार में उतारा जा सकता है. वहीं दूसरी ओर आईफोन 14 प्रो मॉडल को ग्रीन, पर्पल, सिल्वर, गोल्ड और ग्रे कलर में उतारा जा सकता है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>बाजार में आएंगी 3 नई एप्पल वॉच </strong></p> <p style="text-align: justify;">Apple Watch के 3 नए मॉडल, Apple Watch Series 8, Apple Watch Series 8 Pro और Apple Watch SE 2 बाजार में उतारे जा सकते हैं. आपको बता दें कि Apple Watch Series 8 Pro, एप्पल की सबसे प्रीमियम वॉच है. जबकि Apple Watch SE 2 सबसे कम कीमत वाली वॉच है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>एयरपोड्स प्रो 2 - AirPods Pro 2</strong></p> <p style="text-align: justify;">एप्पल फार आउट लाइव इवेंट 2022 में Apple नया AirPods Pro 2 लॉन्च कर सकता है. जानकारों के अनुसार इस एयरपोड के डिजाइन में बदलाव की संभावना नहीं है. बताया जा रहा है कि नए AirPods Pro मॉडल का कोड नाम बी698 हो सकता है. इसमें कनेक्टिविटी के लिए Bluetooth 5.2 का सपोर्ट दिया गया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>iOS 16, watchOS 9, और tv OS 1 की लॉन्चिंग डेट से उठेगा पर्दा</strong></p> <p style="text-align: justify;">Apple पहले ही बता चुका है कि iPad OS 16 के लॉन्च में अभी थोड़ा और वक्त लग सकता है. ऐसे में आज लॉन्च इवेंट में कंपनी के सीईओ टिम कुक, आईओएस 16, वॉच ओएस 9, और टीवी ओएस 16 के लॉन्चिंग डेट का ऐलान कर सकते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p class="article-title " style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/mfI03Tr iPhone 14 Launch Live Streaming: जानें कब, कहां और कैसे देखें 'Apple Far Out' लाइव इवेंट</strong></a></p> <p class="article-title " style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/3rTVWI9 iPhone 14 price: iPhone X से लेकर अब तक कितने महंगे हुए आईफोन?</strong></a></p> TAG : technology news, science and technology news,sci and tech news,science and tech news,tech news,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/9xeFulc
comment 0 Comments
more_vert