<p><strong>Realme narzo 50i Prime Amazon:</strong> 22 सितंबर से अमेजन पर मिलने वाला है रियलमी का सबसे सस्ता न्यू लॉन्च फोन. Realme narzo के इस सीरीज के दूसरे मॉडल पहले से ही बेस्ट सेलिंग हैं और अब इस सीरीज में सबसे सस्ता Realme narzo 50i Prime लॉन्च किया गया है. 8 हजार से भी कम कीमत के इस फोन की बैटरी सबसे दमदार है और साथ ही बाकी फीचर्स भी शानदार है. जानिये फोन में और क्या खास है.</p> <p><a href="
https://ift.tt/zQk67dC For All Amazon Deal And Offer</a></p> <p><br /><img src="
https://ift.tt/j4z5XL7" /></p> <ul> <li>फोन की कीमत 7,999 रुपये है और ये ग्रेट इंडियन फेस्टिवल यानी 22 सितंबर से मिलेगा. फोन को ब्लू और ग्रीन के शेड में लॉन्च किया गया है</li> <li>इस फोन में 3 GB RAM और 32 GB का स्टोरेज है 1TB तक एक्सपेंड किया जा सकता है. फोन में दूसरा वेरियेंट 4 GB RAM और 64 GB स्टोरेज का है</li> <li>फोन में पावरफुल 5000 mAh की बैटरी है जिसमें एक अल्ट्रा सेविंग मोड है जिसमें अगर फोन में 5% भी बैटरी बची है तो वो स्टैंड बाय मोड पर 45 घंटे तक चल सकती है</li> <li> 5% बैटरी को अल्ट्रा सेविंग मोड पर डालने से 1.5 घंटे की वॉट्सएप चैट कर सकते हैं. 2.3 घंटे के लिये कॉल कर सकते हैं और करीब 4 घंटे तक म्यूजिक सुन सकते हैं</li> <li>फोन में 8MP का AI कैमरा है जिसमें लैंडस्केप और पोट्रेट मोड के फोटो क्लिक कर सकते हैं.</li> <li>फोन में 5 MP का सेल्फी कैमरा है. फोन में एक HDR मोड है जिससे ब्राइट हाइलाइट , डार्क शैडो या इंटेंस कलर क्लिक कर सकते हैं</li> <li>फोन का 6.5 इंच का HD डिस्प्ले है जिसमें 88.7% स्क्रीन टू बॉडी रेशियो है. फोन में Unisoc ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है. </li> </ul> <p><a title="Features and Price Of Realme Narzo 50i Prime Phone On Amazon " href="
https://ift.tt/weaIX1G" target="" rel="nofollow">Features and Price Of Realme Narzo 50i Prime Phone On Amazon </a></p> <p><strong>Disclaimer: ये पूरी जानकारी Amazon की वेबसाइट से ही ली गई है. सामान से जुड़ी किसी भी शिकायत के लिए Amazon पर जाकर ही संपर्क करना होगा. यहां बताए गए प्रोडक्ट की क्वालिटी, कीमत और ऑफर्स के बारे में एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है.</strong></p> TAG : technology news, science and technology news,sci and tech news,science and tech news,tech news,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/Uh5stre
comment 0 Comments
more_vert