
<p style="text-align: justify;"><strong>Stock Market Closing On 14th October 2022:</strong> इंफोसिस के बेहतर नतीजे और आईटी सेक्टर के शेयरों में निवेशकों की खरीदारी की चलते भारतीय शेयर बाजार में हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शानदार तेजी देखी गई. आज का कारोबार खत्म होने पर मुंहबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 684 अंक की तेजी के साथ 57,919 अंक तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्स निफ्टी 171 अंकों की शानदार तेजी के साथ 17,185 अंकों पर बंद हुआ है. </p> <p style="text-align: justify;">हालांकि बाजार ने ऊपरी लेवल से अपनी बढ़त गंवा दी. सेंसेक्स एक समय 1100 तो निफ्टी 300 से ज्यादा अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा था. बाजार में आज बैंकिंग सेक्टर के स्टॉक्स, आईटी, फार्मा, एमएनसीजी सेक्टर के शेयरों में खरीदारी देखी गई. जबकि ऑटो, मेटल्स, रियल एस्टेट, मीडिया और एनर्जी सेक्टर के शेयरों में गिरावट देखी गई. मिड कैप और स्मॉल कैप सेक्टर के शेयरों में मिलाजुला रूख देखने को मिला. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>चढ़ने वाले शेयर्स</strong><br />आज जिन शेयरों में तेजी रही उनपर नजर डालें तो इंफोसिस 4.03 फीसदी, एचडीएफसी बैंक 3.54 फीसदी, एचडीएफसी 2.85 फीसदी, एचसीएल टेक 2.14 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक 2.06 फीसदी, लार्सन 1.95 फीसदी, कोटक महिंद्रा 1.81 फीसदी, बजाज फाइनैंस 1.71 फीसदी, डॉ रेड्डी 1.33 फीसदी और एसबीआई 1.09 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>गिरने वाले शेयर्स </strong><br />जिन शेयरों में गिरावट रही उसपर नजर डालें तो महिंद्रा 1.38 फीसदी, एशियन पेंट्स 0.84 फीसदी, रिलांयस 0.63 फीसदी, पावर ग्रिड 0.58 फीसदी, भारती एयरटेल 0.48 फीसदी विप्रो 0.44 फीसदी, मारुति सुजुकी 0.40 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है. </p> <div class="section uk-padding-small uk-flex uk-flex-center uk-flex-middle" style="text-align: justify;"> <div class="uk-text-center"> <div id="div-gpt-ad-6601185-5" class="ad-slot" data-google-query-id="CMPMyMe03_oCFfbDcwEdm4EKxQ"> <div id="google_ads_iframe_/2599136/ABP_WEB/abp_web_as_inarticle_1x1_0__container__">शेयर बाजार में आज 3593 कुल सेयरों में ट्रेडिंग देखी गई, जिसमें 1837 शेयर तेजी के साथ 1607 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए. 149 शेयर के दामों में कोई बदलाव नहीं देखने को मिला है. 242 शेयर अपर सर्किट के साथ तो 137 शेयर लोअर सर्किट के साथ बंद हुआ है. वहीं बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 270.37 लाख करोड़ रुपये पर जा पहुंचा है. </div> </div> </div> </div> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Indian Economy: IMF के मुताबिक, 2027-28 में जापान को पीछे छोड़ दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी होगी भारतीय अर्थव्यवस्था" href="
https://ift.tt/jsBMqSI" target="_self">Indian Economy: IMF के मुताबिक, 2027-28 में जापान को पीछे छोड़ दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी होगी भारतीय अर्थव्यवस्था</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"> </p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/ONGkaj3
comment 0 Comments
more_vert