<p style="text-align: justify;"><strong>Amazon Sale On Xiaomi Pad 5:</strong> अमेजन दे रहा है 25 हजार से भी कम में 11 इंच का टैबलेट खरीदने का मौका, जिसमें 13MP का कैमरा है, 4 स्पीकर लगे हैं और साथ ही बैटरी के साथ बाकी फीचर्स भी दमदार है. इस साल लॉन्च Xiaomi Pad 5 की कीमत में सीधे 10 हजार रुपये से ज्यादा डिस्काउंट मिल रहा है. साथ ही बैंक कार्ड पर 5% का कैशबैक और 10,950 रुपये का एक्सचेंज बोनस है जिसमें कोई पुराना टैबलेट या फोन देकर इतने रुपये तक की छूट और ले सकते हैं</p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/qvCklTo For All Amazon Deal And Offer</a></p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="
https://ift.tt/HfwK51k" /></p> <p style="text-align: justify;"><strong>Xiaomi Pad 5 | Snapdragon 860 | 2.5K Resolution, 120Hz Refresh Rate, DCI-P3, 27.81cm(10.95 inch) Dolby Vision Display | 6GB RAM | 128GB Storage | Quad Speaker Dolby Atmos | Wi-Fi Tablet, Cosmic Gray</strong></p> <p style="text-align: justify;">Xiaomi Pad 5 में दो वेरियेंट हैं जिसमें 6GB RAM और 128GB स्टोरेज वाले टैबलेट की कीमत 37,999 रुपये जो 29% के डिस्काउंट के बाद 26,999 रुपये में मिल रहा है. टैबलेट में दूसरा ऑप्शन 6GB RAM और 256GB स्टोरेज का है और इसकी कीमत 39,999 रुपये जो 28% के डिस्काउंट के बाद 28,998 रुपये में मिल रहा है. ICICI बैंक के कार्ड से खरीदने 5% तक का इंस्टेंट कैशबैक है. इन टैबलेट पर 10,550 रुपये का एक्सचेंज बोनस है.</p> <p style="text-align: justify;"><a title="Amazon Deal On Xiaomi Pad 5 | Snapdragon 860 | 2.5K Resolution, 120Hz Refresh Rate, DCI-P3, 27.81cm(10.95 inch) Dolby Vision Display | 6GB RAM | 128GB Storage | Quad Speaker Dolby Atmos | Wi-Fi Tablet, Cosmic Gray" href="
https://amzn.to/3OXpQma" target="_blank" rel="nofollow noopener">Amazon Deal On Xiaomi Pad 5 | Snapdragon 860 | 2.5K Resolution, 120Hz Refresh Rate, DCI-P3, 27.81cm(10.95 inch) Dolby Vision Display | 6GB RAM | 128GB Storage | Quad Speaker Dolby Atmos | Wi-Fi Tablet, Cosmic Gray</a></p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="
https://ift.tt/FEXGNIT" /></p> <p style="text-align: justify;"><strong>Xiaomi Pad 5 के फीचर्स</strong></p> <ul style="text-align: justify;"> <li>लुक में बेहद एलीगेंट और अल्ट्रा स्लिम डिजायन वाले इस टैबलेट का साइज 10.95 इंच है, जिसमें WQHD डिस्प्ले है . इसमें लो ब्लू लाइट प्रोटेक्शन है और एडाप्टिव डिस्प्ले है जिससे इसे लगातार देखने या गेम खेलने से आंखों पर प्रेशर नहीं पड़ता.</li> <li>इस टैबलेट में 8720mAh की बड़ी बैटरी है जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. साथ ही इसमें 8 घंटे तक का बैटरी बैकअप है. इससे 10 घंटे तक गेम खेल सकते हैं सिर्फ म्यूजिक 5 दिन तक सुन सकते हैं, 16 घंटे तक वीडियो देख सकते हैं और 20 घंटे पर टैब पर कुछ पढ़ सकते हैं.</li> <li>Xiaomi Pad में 13MP का रियर कैमरा जिससे 4k क्वालिटी की वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं. टैबलेट में 8MP का सेल्फी कैमरा है. टैबलेट के कैमरे में डॉक्यूमेंट स्कैनर लगा है और साथ कैमरे में AI सीन डिटेंशन भी ही</li> <li>टैबलेट में Dolby Atmos ऑडियो के साथ 4 स्पीकर दिये हैं जिससे शानदार आवाज आती है. टैबलेट का कलर कॉस्मिक ग्रे है. टैबलेट स्मार्ट पैन और कीबोर्ड को भी सपोर्ट करता है.</li> </ul> <p style="text-align: justify;"><strong>Disclaimer: ये पूरी जानकारी Amazon की वेबसाइट से ही ली गई है. सामान से जुड़ी किसी भी शिकायत के लिए Amazon पर जाकर ही संपर्क करना होगा. यहां बताए गए प्रोडक्ट की क्वालिटी, कीमत और ऑफर्स के बारे में एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है.</strong></p> TAG : technology news, science and technology news,sci and tech news,science and tech news,tech news,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/9xeFulc
comment 0 Comments
more_vert