Amanatullah Khan Case: अमानतुल्लाह की गिरफ्तारी पर CM केजरीवाल का ट्वीट, कहा- अभी हमारे कई विधायक होंगे गिरफ्तार
<p style="text-align: justify;"><strong>Arvind Kejriwal Remark Over Amanatullah Case:</strong> दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक अमानतुल्लाह खान (Amanatullah Khan) की गिरफ्तारी को लेकर नाम लिए बिना बीजेपी (BJP) पर निशाना साधा है. दिल्ली के ओखला (Okhla) से आप विधायक (AAP MLA) खान को दो साल पुराने वक्फ बोर्ड भर्ती (Delhi Waqf Board Recruitment) में कथित अनियमितताओं के मामले में गिरफ्तार किया गया है. दिल्ली की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (Delhi ACB) ने खान के खिलाफ यह कार्रवाई की है. </p> <p style="text-align: justify;">खान की गिरफ्तारी पर सीएम केजरीवाल ने ट्वीट किया, ''पहले इन्होंने सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार किया. कोर्ट के बार-बार पूछने पर भी ये कोई सबूत पेश नहीं कर पा रहे. फिर मनीष के घर रेड की, कुछ नहीं मिला. अब अमानतुल्लाह को गिरफ्तार किया है. अभी और भी कई विधायकों को गिरफ्तार करेंगे. लगता है इन्हें गुजरात में तकलीफ बहुत ज्यादा हो रही है.''</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="hi">पहले इन्होंने सत्येंद्र जैन को गिरफ़्तार किया। कोर्ट के बार बार पूछने पर भी ये कोई सबूत पेश नहीं कर पा रहे<br /><br />फिर मनीष के घर रेड की, कुछ नहीं मिला<br /><br />अब अमानतुल्लाह को गिरफ़्तार किया है, अभी और भी कई MLAs को गिरफ़्तार करेंगे<br /><br />गुजरात में लगता है इन्हें तकलीफ़ बहुत ज़्यादा हो रही है <a href="https://ift.tt/KFeXox0> — Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) <a href="https://twitter.com/ArvindKejriwal/status/1571037989182279680?ref_src=twsrc%5Etfw">September 17, 2022</a></blockquote> <p style="text-align: justify;"> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>अमानतुल्लाह की गिरफ्तारी पर मनीष सिसोदिया ने यह कहा</strong></p> <p style="text-align: justify;">अमानतुल्लाह खान की गिरफ्तारी पर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी बीजेपी का नाम लिए बिना निशाना साधा. उन्होंने ट्वीट किया, ''पहले इन्होंने सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार किया पर कोर्ट में उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं है. इन्होंने मेरे घर पर रेड डाली. कुछ नहीं मिला. फिर कैलाश गहलोत के खिलाफ एक फर्जी जांच शुरू की और अब अमानतुल्लाह खान को गिरफ्तार किया है. आप के हरेक नेता को तोड़ने के लिए ऑपरेशन लोटस जारी है.'' मनीष सिसोदिया ने अमानतुल्लाह खान की पत्नी शाफिया खान के ट्वीट के रीट्वीट करते हुए यह बात कही. कल एसीबी की छापेमारी के दौरान अमानतुल्लाह खान के आधिकारिक हैंडल से उनकी पत्नी शाफिया खान ने ट्वीट किया था. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>अमानतुल्लाह खान की पत्नी यह बोलीं</strong></p> <p style="text-align: justify;">शाफिया खान ने लिखा, ''अमानत साहब के एसीबी दफ्तर जाने के बाद पुलिस अधिकारी घर पहुंचे और तलाशी ली. इस वीडियो में साफ सुना जा सकता है कि पुलिस के अधिकारी कह रहे है कि तलाशी में कुछ नहीं मिला लेकिन लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहलाने वाली मीडिया गलत खबर चलाकर गुमराह कर रही है.''</p> <p style="text-align: justify;"><strong>एसीबी को छापेमारी में क्या मिला?</strong></p> <p style="text-align: justify;">बताया जा रहा है कि एसीबी को अमानतुल्ला खान के घर और अन्य ठिकानों से छापेमारी में 24 लाख रुपये नकद और एक बिना लाइसेंस हथियार बरामद हुआ. अमानतुल्लाह खान के दो और सहयोगियों के ठिकानों पर भी एसीबी ने छापे मारे हैं. आप विधायक के बिजनेस पार्टनर हामिद अली को भी गिरफ्तार किया गया है.</p> <p style="text-align: justify;">जानकारी के मुताबिक, हामिद अली के ठिकाने से पुलिस को एक बेरेटा पिस्टल और 12 लाख रुपये नकद बरामद हुए हैं. एक आरोपी कौशर इमाम सिद्दीकी पुलिस की गिरफ्त से दूर है. सिद्दीकी के ठिकाने से पुलिस को एक देसी तमंचा और तीन जिंदा कारतूस बरामद हुए.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें- </strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Delhi: अमानतुल्ला खान का बिजनेस पार्टनर हामिद अली गिरफ्तार, बेरेटा पिस्टल और 12 लाख कैश बरामद" href="https://ift.tt/g8Unw59" target="_blank" rel="noopener">Delhi: अमानतुल्ला खान का बिजनेस पार्टनर हामिद अली गिरफ्तार, बेरेटा पिस्टल और 12 लाख कैश बरामद</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Telangana: अमित शाह की सुरक्षा में बड़ी चूक, काफिले के बीच अचानक कार लेकर घुस गया एक शख्स" href="https://ift.tt/grMaByl" target="_blank" rel="noopener">Telangana: अमित शाह की सुरक्षा में बड़ी चूक, काफिले के बीच अचानक कार लेकर घुस गया एक शख्स</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/TQEwnPH
comment 0 Comments
more_vert