ABP News Survey: 5वीं बड़ी अर्थव्यवस्था बनने के बाद भारत वर्ल्ड पावर बनने की राह पर है? सर्वे में मिला चौंकाने वाला जवाब
<p style="text-align: justify;"><strong>ABP News Survey On Indian Economy:</strong> भारत की अर्थव्यवस्था ग्लोबल इकोनॉमी में 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गई है. भारत ने अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर ब्रिटेन को पीछे छोड़ दिया है. भारत के आगे अब अब अमेरिका, चीन, जापान और जर्मनी हैं. इस पर abp न्यूज के लिए C-Voter ने त्वरित सर्वे किया है. </p> <p style="text-align: justify;">इस सर्वे में सवाल किया गया कि 5वीं बड़ी अर्थव्यवस्था बनने के बाद अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर निष्पक्ष स्टैंड से भारत वर्ल्ड पावर बनने की राह पर है? इस सवाल के जवाब में 64% लोगों ने हां कहते हुए अपनी सहमति जताई है और 36% ने नहीं कहा है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>5वीं बड़ी अर्थव्यवस्था बनने के बाद अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर निष्पक्ष स्टैंड से भारत वर्ल्ड पावर बनने की राह पर है?</strong></p> <p style="text-align: justify;">हां- 64%<br />नहीं- 36%</p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/TQEwnPH
comment 0 Comments
more_vert