MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Zomato Share Block Deal: Uber ने हिस्सेदारी बेचा तो दिग्गजों ने ब्लॉक डील में उठाया जोमैटो का शेयर

business news

<p style="text-align: justify;"><strong>Zomato Block Deal:</strong> उबर टेक्नोलॉजीज ( Uber Technologies) ने फूड डिलिवरी कंपनी जोमैटो ( Zomato) में हिस्सेदारी बेच दी है. स्टॉक एक्सचेंजों ( Stock Exchanges) पर ब्लॉक डील ( Block Deal) में उबर ने 392 मिलियन डॉलर ( 3097 करोड़ रुपये) में अपनी 7.8 फीसदी हिस्सेदारी बेची. माना जा रहा है कि ये ब्लॉक डील 50.44 रुपये प्रति शेयर के भाव पर हुआ है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">माना जा रहा है कि करीब 20 देसी विदेशी कंपनियों ने ये हिस्सेदारी यूबर से खरीदा है. जिसमें Fidelity, Franklin Templeton और आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल शामिल है. इस ब्लॉक डील के चलते जोमैटो के शेयर पर काफी दवाब देखा गया. सुबह शेयर 52.50 पर खुलकर 51.75 रुपये तक जा लुढ़का. फिलहाल शेयर 53.80 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. मंगलवार को शेयर 55.55 रुपये पर क्लोज हुआ था. आपको बता दें जोमैटो ने उबर के फूड बिजनेस को 2020 में खरीदा था जिसके बदले में कंपनी ने उबर को जोमैटो में 10 फीसदी हिस्सेदारी दी थी.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">इससे पहले जोमैटो के 2022-23 के पहले तिमाही के नतीजें शानदार रहे हैं जिसके चलते मंगलवार को शेयर 20 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ था.पहली तिमाही अप्रैल से जून के दौरान कंपनी का नुकसान घटकर 186 करोड़ रुपये रह गया है जो बीते वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 360.70 करोड़ रुपये का नुकसान रहा था. जोमैटो के तिमाही नतीजों के ऐलान के बाद कई ब्रोकरेज हाउस ने शेयर में निवेशकों को खरीदारी करने की सलाह दी है जिसके बाद पॉजिटिव सेंटीमेंट देखने को मिला है. शेयर अभी भी अपने अपने आईपीओ प्राइस 76 रुपये से 30 फीसदी के करीब नीचे ट्रेड कर रहा है. लेकिन बीते 5 ट्रेडिंग सेशन में जोमैटो ने 40.60 रुपये के निचले स्तर से गजब की रिकवरी दिखाई है. निचले स्तरों से शेयर में 37 फीसदी का उछाल आया है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)</strong></p> <p><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p><strong><a title="IndiGo Sweet 16 Anniversary Sale: सस्ते में भरें उड़ान, इंडिगो का जबरदस्त ऑफर, चेक करें रुट्स और फेयर" href="https://ift.tt/eTtFM8j" target="">IndiGo Sweet 16 Anniversary Sale: सस्ते में भरें उड़ान, इंडिगो का जबरदस्त ऑफर, चेक करें रुट्स और फेयर</a></strong></p> <p><strong><a title="RBI MPC Meeting: रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति की बैठक आज से शुरू, 5 अगस्त को आएगी क्रेडिट पॉलिसी, EMI बढ़ने का अनुमान" href="https://ift.tt/XpQrLBC" target="">RBI MPC Meeting: रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति की बैठक आज से शुरू, 5 अगस्त को आएगी क्रेडिट पॉलिसी, EMI बढ़ने का अनुमान</a></strong></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/78tOLcY