<p style="text-align: justify;"><strong>Tata Groups Vistara Airlines :</strong> विस्तारा एयरलाइन्स (Vistara Airlines) ने अपनी इंटरनेशनल फ्लाइट (International Flights) की संख्या को बढ़ाने को लेकर फैसला लिया है. विस्तारा ने एक बोइंग 787-9 ड्रीमलाइनर विमान को किराए पर ले लिया है. मालूम हो कि विस्तारा (Vistara) टाटा ग्रुप (Tata Group) की एविएशन कंपनी है. Vistara का कहना है कि इससे उसे फ्रैंकफर्ट और पेरिस तक अपनी उड़ानों की संख्या बढ़ाने में मदद मिलेगी. कंपनी के बेड़े में पहले से ही 2 ड्रीमलाइनर विमान (Dreamliner Aircraft) हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पहला ड्रीमलाइनर </strong><br />Vistara Airlines के बेड़े में पहले से ही ड्रीमलाइनर विमान शामिल है. लेकिन विस्तारा के लिए यह पहला ड्रीमलाइनर विमान है, जिसे खरीदा नहीं गया है बल्कि किराये पर लिया है. कंपनी के पास पहले से ही दो ड्रीमलाइनर विमान हैं, जो उसने अमेरिकी कंपनी बोइंग से खरीदे थे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>क्या है Dreamliner Aircraft</strong><br />ड्रीमलाइनर विमान (Dreamliner Aircraft) में एक बड़ा फ्यूल टैंक होता है. जो कि लंबी दूरी में काम आता है. इंटरनेशनल फ्लाइट्स के लिए यह बेहद जरूरी है. विस्तारा का कहना है कि वह जर्मनी में फ्रैंकफर्ट और फ्रांस में पेरिस तक अपनी उड़ानों की संख्या बढ़ा रही है. उसे बोइंग 787-9 ड्रीमलाइनर विमान मिलने वाला है, जो उसने हाल ही में किराये पर लिया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>किराए पर लिया विमान</strong><br />विस्तारा (Vistara) को बोइंग कंपनी 2 साल से 4 और ड्रीमलाइनर विमान की डिलीवरी नहीं दे सकी है. अमेरिकी कंपनी बोइंग को ऐसा करना था. अमेरिका का फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (Federal Aviation Administration) चाहता है कि बोइंग विमानों की आपूर्ति करने से पहले ड्रीमलाइनर को पहले से चेंज किया गया है. विस्तारा ने साल 2018 में 6 ड्रीमलाइनर विमानों का ऑर्डर दिया था, लेकिन फिलहाल उसे बोइंग से केवल 2 विमान ही डिलीवर हुए हैं. दूसरा विमान अगस्त 2020 में हासिल हुआ था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पेरिस के लिए 30 अक्टूबर से उड़ान </strong><br />Vistara कंपनी का कहना है कि फ्रैंकफर्ट और पेरिस तक अतिरिक्त उड़ानें 30 अक्टूबर से शुरू होंगी. कंपनी ने कहा कि वह आगामी 30 अक्टूबर से दिल्ली-फ्रैंकफर्ट मार्ग पर 6 साप्ताहिक उड़ानों का संचालन करेगी, जबकि अभी उसकी 3 साप्ताहिक उड़ानें परिचालन में हैं. विस्तारा अक्टूबर से दिल्ली-पेरिस मार्ग पर 5 साप्ताहिक उड़ानों का संचालन करेगी, अभी उसकी 2 साप्ताहिक उड़ानें परिचालन में हैं.</p> <p><strong>ये भी पढ़े -</strong></p> <p><a title="Akasa Air: आकासा एयर की पहली कर्मशियल फ्लाइट का सफर शुरू, देखें ये होगी सर्विस लॉन्‍च" href="
https://ift.tt/wqTO59S" target="">Akasa Air: आकासा एयर की पहली कर्मशियल फ्लाइट का सफर शुरू, देखें ये होगी सर्विस लॉन्‍च</a></p> <p><a title="Bangladesh Petrol Price Hike : बांग्लादेश में 24 घंटे के अंदर 51.7 फीसदी बढ़े पेट्रोल के दाम, सरकार ने दी सफाई, देखें क्या है रेट" href="
https://ift.tt/6KyMtF5" target="">Bangladesh Petrol Price Hike : बांग्लादेश में 24 घंटे के अंदर 51.7 फीसदी बढ़े पेट्रोल के दाम, सरकार ने दी सफाई, देखें क्या है रेट</a></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/qsCdhuz
comment 0 Comments
more_vert