
<p style="text-align: justify;">न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का पहला मुकबाला जमैका के सबीना पार्क में खेला गया. पहले टी20 में वेस्टइंडीज के ओर से शानदार फील्डिंग देखने को मिली. इस मैच में पहले शिमरन हेटमायर ने बांउड्री पर मार्टिन गप्टिल का एक हाथ से शानदार कैच पकड़ा. इसके बाद वेस्टइंडीज के खिलाड़ी हेडन वाल्श जूनियर ने खतरनाक बल्लेबाजी कर रहे केन विलियमसन का बाउंड्री पर हैरतअंगेज कैच पकड़ा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>हेडन वाल्श जूनियर ने पकड़ा हैरतअंगेज कैच<br /></strong>वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के बीच हुए पहले टी20 मुकाबले में हेडन वाल्श जूनियर ने उस वक्त केन विलियमसन का हैरतअंगेज कैच पकड़ा जब वह खतरनाक बल्लेबाजी कर रहे थे. केन विलियमसन ने ओडिन स्मिथ के शार्ट बॉल को बाउंड्री पार भेजने के मंशा से स्कवॉयर लेग पर शॉट मारा था. वहीं बाउंड्री पर फील्डिंग पर करे हेडन वाल्श जूनियर ने डाइव लगाकर केन विलियमसन के शॉट को कैच बना लिया. वाल्श के इस कैच से सेट होकर बल्लेबाजी कर रहे केन विलियमसन को 47 रन पर पवेलियन जाना पड़ा.</p> <p style="text-align: justify;">[tw]
https://twitter.com/FanCode/status/1557704749361025024?s=20&t=SRyaVbAJecGMl3xsPCrDRw[/tw]</p> <p style="text-align: justify;"><strong>न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को हराया<br /></strong>जमैका के सबीना पार्क में हुए इस पहले टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को 13 रनों से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने 185 रन बनाए. जिसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 172 रन ही बना सकी और 13 रनों से यह मुकाबला हार गई. इस मैच में न्यूजीलैंड की ओर से डेवोन कॉनवे ने 29 गेंदों में 43 रन और केन विलियमसन ने 33 गेंदों में 47 रन बनाए. वहीं इस मुकाबले में मिचेल सैंटनर ने 19 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p> <p class="article-title _heading_top_ipl" style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://ift.tt/Imi19N8 Azam ने हसन अली का किया सपोर्ट, कहा- वह टीम में करेंगे दमदार वापसी</a></strong></p> <p class="article-title _heading_top_ipl" style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://www.abplive.com/sports/cricket/andre-russell-responded-to-the-statement-of-west-indies-coach-phil-simmons-said-this-big-thing-2190166">वेस्टइंडीज के कोच फिल सिमंस के बयान पर आंद्रे रसेल ने दिया जवाब, कही यह बड़ी बात</a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/BPZNHFw
comment 0 Comments
more_vert