
<p><strong>Vidya Balan's The Dirty Picture Sequel In The Works:</strong> साल 2011 में आई फिल्म डर्टी पिक्चर तो आपको याद ही होगी. यह फिल्म जब रिलीज हुई थी तो विद्या बालन (Vidya Balan) ने अपनी बेहद सिजलिंग अदा और दमदार डायलॉग डिलीवरी से सिल्वर स्क्रीन पर ऐसा जादू बिखेरा कि उनके इस किरदार को दर्शक 11 साल बाद भी भुला नहीं पाए हैं. यही वजह है कि अब फिल्म के सीक्वल की चर्चा होने लगी है. </p> <p>जी हां रिपोर्ट्स के मुताबिक, विद्या बालन की डर्टी पिक्चर के सीक्वल (Dirty Picture Sequel) की तैयारियां शुरू चुकी हैं. अभी फिल्म को लेकर आधिकारिक पुष्टि तो नहीं की गई है, लेकिन ऐसी खबर आ रही है कि यह फिल्म सिल्क स्मिता के युवा दिनों पर आधारित हो सकती है. हालांकि, इस बार ज्यादा उम्मीद यह है कि फिल्म के सीक्वल में विद्या बालन नहीं होंगी और यह खबर दर्शकों को निराश कर सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म में विद्या बालन की जगह कृति सेनन या फिर तापसी पन्नू को अप्रोच किया जा सकता है.</p> <p>बताया जा रहा है कि, इस फिल्म को लेकर बालाजी मोशन पिक्चर्स और एकता कपूर काफी एक्साइटेड हैं. एकता कपूर काफी लंबे समय से इस फिल्म के सीक्वल की योजना बना रही हैं और इस साल के अंत तक इसे खत्म कर लेने की भी उम्मीद है.</p> <p><strong>क्या थी फिल्म की कहानी?</strong><br />जानकारी के लिए बता दें कि, फिल्म में विद्या बालन के अपोजिट नसीरुद्दीन शाह, इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) और तुषार कपूर (Tusshar Kapoor) को देखा गया था. 'द डर्टी पिक्चर' में विद्या बालन ने साउथ की लोकप्रिय अदाकाराओं में से एक सिल्क स्मिता का किरदार बड़े पर्दे पर निभाया था. यह फिल्म सिल्क स्मिता की जिंदगी पर आधारित थी.</p> <p>यह भी पढ़ें- <strong><a href="
https://ift.tt/Wvdu2fs Singh Chaddha: ऋतिक रोशन और नेहा धूपिया के बाद एकता कपूर ने भी दिया आमिर खान का साथ, कहा 'लेजेंड को कभी बायकॉट नहीं कर सकते...</a></strong></p> <p><strong><a href="
https://ift.tt/1GnYSMR Khan Post: अपने बिकिनी लुक से होश उड़ा रही हैं ऋतिक की एक्स वाइफ, पहले नहीं देखा होगा सुजैन का ऐसा अंदाज</a></strong></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/XzN0vgZ
comment 0 Comments
more_vert