<p style="text-align: justify;"><strong>Shamita Shetty Raqesh Song Tere Vich Rab Disda Out: </strong>राकेश बापट (Raqesh Bapat) और शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) काफी समय से अपने ब्रेकअप की खबरों को लेकर चर्चा में हैं. दोनों को साथ में देखने के लिए फैंस बेचैन रहते हैं. इन्हें प्यार से इनके चाहने वाले 'शारा' भी बुलते हैं, लेकिन अब दोनों अलग हो चुके हैं. हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा करने के साथ अपने अलग होने की जानकारी दी थी. इसी बीच अब राकेश और शमिता का पहला गाना रिलीज हो गया है, जिस पर फैंस अपना प्यार लुटा रहे हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>राकेश बापट और शमिता शेट्टी का रोमांटिक गाना रिलीज:</strong></p> <p style="text-align: justify;">शमिता शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 'तेरे विच रब दिसदा' का गाना (Tere Vich Rab Disda Song) शेयर किया है. गाने में दोनों की केमिस्ट्री जबरदस्त लग रही है. फैंस इस जोड़ी को गाने में खूब पसंद कर रहे हैं. म्यूजिक वीडियो पर फैंस भी कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कुछ लोग हार्ट और फायर इमोजी भी इस गाने पर दे रहे हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><iframe title="Tere Vich Rab Disda | Shamita Shetty, Raqesh | Meet Bros, Sachet & Parampara | Manoj M | Bhushan K" src="
https://www.youtube.com/embed/hNmoWb37cO8" width="853" height="480" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen"></iframe></p> <p style="text-align: justify;"><strong>ब्रेकअप के बाद म्यूजिक वीडियो में एक साथ दिखी जोड़ीं:</strong></p> <p style="text-align: justify;">मीट ब्रदर्स के साथ सचेत और परंपरा ने इस गाने में अपनी आवाज दी है. मनोज मुंतशिर ने गाने के लीरिक्स दिए हैं. राकेश बापट और शमिता शेट्टी के साथ इस गाने में सचेत, परंपरा भी नजर आ रहे हैं. कुछ ही देर में इस गाने को 2 लाख से अधिक व्यूज मिल गए हैं. </p> <p style="text-align: justify;">आपको बता दें शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) और राकेश बापट (Raqesh Bapat) की मुलाकात ‘बिग बॉस ओटीटी’ (Bigg Boss Ott) में हुई थीं. शो से बाहर आने के बाद दोनों एक दूसरे को डेट करने लगे थे. वहीं, अब कुछ दिनों पहले ही उन्होंने अपने अलग होने की जानकारी दी थी. दोनों के ब्रेकअप की वजह सामने नहीं आई है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Friday Release: इस वीकेंड फैमिली या फ्रेंड्स के साथ मूवी देखने का बना रहे प्लान? देखिए शुक्रवार रिलीज फिल्मों की लिस्ट" href="
https://ift.tt/LEVqby1" target="">Friday Release: इस वीकेंड फैमिली या फ्रेंड्स के साथ मूवी देखने का बना रहे प्लान? देखिए शुक्रवार रिलीज फिल्मों की लिस्ट</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Prabhas ने की Dulquer Salmaan की 'सीता रमण' देखने की अपील, कहा- हमारे पास रश्मिका मंदाना हैं..." href="
https://ift.tt/JpaEQfj" target="">Prabhas ने की Dulquer Salmaan की 'सीता रमण' देखने की अपील, कहा- हमारे पास रश्मिका मंदाना हैं...</a></strong></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/mK8s7vD
comment 0 Comments
more_vert