Teesta Setalvad Case: तीस्ता सीतलवाड़ की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट का गुजरात सरकार को नोटिस, 25 अगस्त को अगली सुनवाई
<p style="text-align: justify;"><strong>Teesta Setalvad Case: </strong>2002 के गुजरात दंगों के लिए तत्कालीन सीएम <a title="नरेंद्र मोदी" href="https://ift.tt/KJc9SE8" data-type="interlinkingkeywords">नरेंद्र मोदी</a> को फंसाने की साजिश रचने और इसके लिए झूठे सबूत गढ़ने के आरोप में गिरफ्तार तीस्ता सीतलवाड़ (Teesta Setalwad) की जमानत पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने नोटिस जारी किया है. तीस्ता की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में अंतरिम जमानत की मांग करते हुए याचिका दायर की गई है, जिसपर शीर्ष कोर्ट ने गुजरात सरकार को नोटिस जारी किया है. वहीं सुप्रीम कोर्ट इस पूरे मामले पर गुरुवार, 25 अगस्त को सुनवाई करेगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>तीस्ता को 26 जून को किया गया था गिरफ्तार </strong><br />बता दें कि जकिया जाफरी की याचिका खारिज करते हुए सुप्रीम कोर्ट की तरफ से की गई सख्त टिप्पणियों के बाद तीस्ता सीतलवाड़ को 26 जून को गिरफ्तार किया कर लिया गया था. वहीं तीस्ता सीतलवाड़ पर आरोप है कि जकिया जाफरी की याचिका को आधार बनाकर फर्जी दस्तावेजों को सही बताकर कानूनी प्रक्रिया का दुरूपयोग करते हुए गुजरात दंगों के बारे में पुलिस को आधारहीन जानकारी दी थी. इसके साथ ही तीस्ता पर गुजरात दंगों के मामलों में निर्दोष लोगों को फंसाने के लिए कथित रूप से दस्तावेजों को गढ़ने की भी आरोप है.</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">Supreme Court issues notice to Gujarat government on a plea of Teesta Setalvad seeking interim bail in a case in which she was arrested for allegedly fabricating documents to frame innocent people in 2002 Gujarat riots cases. Matter to come up for hearing again on August 25. <a href="https://t.co/KFvSUpP2py">pic.twitter.com/KFvSUpP2py</a></p> — ANI (@ANI) <a href="https://twitter.com/ANI/status/1561597957694140417?ref_src=twsrc%5Etfw">August 22, 2022</a></blockquote> <p style="text-align: justify;"> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Kolkata: विमान में धुएं की चेतावनी के बाद इंडिगो विमान कोलकाता हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतरा, जांच के आदेश" href="https://ift.tt/rwgTiEH" target="">Kolkata: विमान में धुएं की चेतावनी के बाद इंडिगो विमान कोलकाता हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतरा, जांच के आदेश</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>तीन लोगों पर FIR दर्ज की गई है</strong><br />बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के आधार पर तीस्ता सीतलवाड़, आरबी श्रीकुमार और संजीव भट्ट के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. सिविल सोसायटी के कुछ लोग इसका विरोध कर रहे हैं. उनकी मांग है कि एफआईआर खारिज की जाए. इस एफआईआर के आधार पर तीस्ता सीतलवाड़ और आरबी श्रीकुमार को गिरफ्तार किया गया है. सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि तीस्ता सीतलवाड़ और अन्य जकिया जाफरी की भावनाओं से खेलते हुए इस याचिका को आगे ले जा रहे थे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Corona Cases: कोरोना महामारी को लेकर आई अच्छी खबर, 8 हफ्ते में पहली बार 1 लाख से कम आए नए मामले, मौत का आंकड़ा भी गिरा" href="https://ift.tt/NkG3a48" target="">Corona Cases: कोरोना महामारी को लेकर आई अच्छी खबर, 8 हफ्ते में पहली बार 1 लाख से कम आए नए मामले, मौत का आंकड़ा भी गिरा</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/RXLFxby
comment 0 Comments
more_vert