
<p style="text-align: justify;"><strong>Tata Elxsi Share Price:</strong> शुक्रवार के ट्रेडिंग सेशन में निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न देने वाले टाटा समूह की कंपनी Tata Elxsi के शेयर ने इतिहास रच दिया. शेयर में जबरदस्त खऱीदारी के चलते Tata Elxsi का शेयर 10,000 रुपये के पार चला गया. ये पहला मौका है जब Tata Elxsi का शेयर 10,000 रुपये के लेवल को पार करने में सफल रहा है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>एक साल में 140 फीसदी का रिटर्न</strong><br />Tata Elxsi का शेयर सुबह 9500 रुपये के लेवल पर खुला और देखते ही देखते 10,000 रुपये के लेवल को पार करते हुए 6 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ 10,100 रुपये पर जा पहुंचा. आपको बता दें एक साल पहले Tata Elxsi का शेयर 4,110 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. यानि उस लेवल से शेयर 145 फीसदी का रिटर्न दे रहा है. वहीं बीते एक महीने में Tata Elxsi के शेयर में 26 फीसदी का उछाल आया है. 10 रुपये शेयर के फेस वैल्यू वाले Tata Elxsi का मार्केट कैपिटलाइजेशन 62,921 करोड़ रुपये है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>क्या करती है Tata Elxsi</strong><br />Tata Elxsi ट्रांस्पोर्टेशन, मीडिया ब्राडकास्टिंग, हेल्थकेयर वर्टिकल्स के लिए इंजीनियरिंग, रिसर्च डेवलपमेंट सर्विसेज प्रदान करती है. कंपनी का 75 फीसदी विदेशों में दिए जाने वाले सर्विसेज से आता है. 2022-23 की पहली तिमाही में Tata Elxsi का रेवेन्यू 726 करोड़ रुपये रहा है जो बीते तिमाही से 6.5 फीसदी ज्यादा और एक वर्ष पहले की तिमाही के मुकाबले 30 फीसदी ज्यादा रहा है. कंपनी का मुनाफा 185 करोड़ रुपये इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही में रहा है. </p> <p><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p><a href="
https://www.abplive.com/business/freebies-debate-finance-minister-nirmala-sitharaman-said-arvind-kejriwal-is-giving-wrong-direction-to-this-topic-2190045"><strong>वित्त मंत्री का 'मुफ्त सौगात' विवाद पर केजरीवाल को जवाब, कहा- शिक्षा स्वास्थ्य पर खर्च को मुफ्त नहीं कहा गया</strong></a></p> <p><a href="
https://ift.tt/TuZiYk3 Diesel Rate: पेट्रोल डीजल के दाम पर आज भी नहीं मिली कोई राहत, जानें फ्यूल के लेटेस्ट रेट्स</strong></a></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/BPZNHFw
comment 0 Comments
more_vert