MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट में हासिल किया ये बड़ा मुकाम, टॉप पर हैं सर डॉन ब्रैडमैन

sports news

<p>टीम इंडिया के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने श्रीलंका के खिलाफ मोहाली टेस्ट (Mohali Test) के दूसरे दिन नाबाद 175 रन की पारी खेली थी. जडेजा ने इस पारी की बदौलत एक बड़ी रिकॉर्ड लिस्ट में अपना नाम शामिल कर लिया है. यह रिकॉर्ड लिस्ट टेस्ट क्रिकेट में 7वें नंबर पर बल्लेबाजी कर सबसे ज्यादा स्कोर बनाने की है. जडेजा इस लिस्ट में अब सातवें स्थान पर आ गए हैं.</p> <p>इस लिस्ट में टॉप पर ऑस्ट्रेलिया के सर डॉन ब्रैडमैन हैं. जिन्होंने एक जनवरी 1937 को इंग्लैंड के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट में सातवें नंबर पर बल्लेबाजी कर दोहरा शतक जड़ा था. उन्होंने निचले क्रम में उतरकर 270 रन की पारी खेली थी. अब तक चार बल्लेबाजों ने सातवें स्थान पर उतरकर दोहरा शतक जमाया है. रविंद्र जडेजा के पास भी यह मौका था लेकिन उनके दोहरे शतक से पहले ही टीम इंडिया ने पारी घोषित कर दी.</p> <p><strong>सातवें नंबर पर बल्लेबाजी कर सबसे ज्यादा स्कोर बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाज</strong><br />1. सर डॉन ब्रैडमैन: 270 रन<br />2. डेनिस एटकिंसन: 219 रन<br />3. एडम गिलक्रिस्ट: 204 रन<br />4. जैक रायडर: 201 रन<br />5. ब्रेंडन मैक्कुलम: 185 रन<br />6. डेनिस लिंडसे: 182 रन<br />7. रविंद्र जडेजा: 175 रन<br />8. केएस रणजीतसिंह: 175 रन<br />9. लांस क्लूजनर: 174 रन<br />10. जोसेफ हार्डस्टाफ: 169 रन</p> <p><strong>मोहाली टेस्ट में टीम इंडिया की पकड़ हुई मजबूत</strong><br />मोहाली टेस्ट में भारतीय टीम बेहद मजबूत स्थिति में पहुंच गई है. टीम इंडिया ने पहली पारी में 574 रन का विशाल स्कोर खड़ा करने के बाद श्रीलंका की पहली पारी महज 174 रन पर समेट दी. इस तरह पहली पारी के आधार पर टीम इंडिया को 400 रन की लीड मिली. टीम इंडिया ने अब श्रीलंका को फॉलोऑन खिलाने का फैसला लिया है.</p> <p><strong>यह भी पढ़ें..</strong></p> <p><strong><a title="आखिरी वक्त में ऑस्ट्रेलिया-पाकिस्तान का ऐतिहासिक टेस्ट मैच देख रहे थे शेन वॉर्न, मैनेजर ने बताई कई अहम बातें " href="https://ift.tt/3r9uGWN" target="">आखिरी वक्त में ऑस्ट्रेलिया-पाकिस्तान का ऐतिहासिक टेस्ट मैच देख रहे थे शेन वॉर्न, मैनेजर ने बताई कई अहम बातें </a></strong></p> <p><strong><a title="Mohali Test: शेन वॉर्न और रॉडनी मार्श के सम्मान में एक मिनट तक पसरा रहा सन्नाटा, ब्लैक आर्मबैंड पहनकर खेल रहे हैं खिलाड़ी " href="https://ift.tt/6VdcJCD" target="">Mohali Test: शेन वॉर्न और रॉडनी मार्श के सम्मान में एक मिनट तक पसरा रहा सन्नाटा, ब्लैक आर्मबैंड पहनकर खेल रहे हैं खिलाड़ी </a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/mtijzf7