Taj Mahal: ताजमहल का नाम ‘तेजोमहालय’ करने की मांग, आगरा नगर निगम में प्रस्ताव किया जाएगा पेश
<p style="text-align: justify;"><strong>Agra Taj Mahal:</strong> उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में <a title="योगी आदित्यनाथ" href="https://ift.tt/sjYyZ08" data-type="interlinkingkeywords">योगी आदित्यनाथ</a> (Yogi Adityanath) के नेतृत्व में बीजेपी (BJP) की सरकार बनने के बाद कई जिलों के नाम बदल दिए गए. अब ताजमहल (Taj Mahal) का नाम बदलकर तेजो महालय (Tejomahalaya) करने की मांग उठने लगी है. दुनिया के सात अजूबों में शामिल ताजमहल का नाम बदलने के लिए बीजेपी पार्षद शोभाराम राठौर (Shobharam Rathaur) ने प्रस्ताव बनाकर बुधवार को होने वाली नगर निगम के सदन की बैठक में पेश करने का फैसला किया है.</p> <p style="text-align: justify;">इस प्रस्ताव को सदन में पढ़ा जाएगा और सभी पहलुओं पर विचार करने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी.बीजेपी पार्षद शोभाराज राठौर का कहना है कि अब समय आ गया है कि ताजमहल का नाम बदल दिया जाए. वहीं शोभाराज के इस इस फैसले पर कई सवाल भी खड़े हो रहे हैं. संगमरमरी हुस्न की इमारत ताजमहल को लेकर विवाद बना रहता है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>नगर निगम के सदन में होगी चर्चा</strong></p> <p style="text-align: justify;">कभी ताजमहल में प्रवेश को लेकर विवाद होता है तो कभी ताज के नाम को लेकर विवाद बना रहता है. विश्व की खूबसूरत इमारतों में शामिल ताजमहल का नाम तेजो महालय करने की मांग अब नगर निगम के सदन में भी गूंजेगी. बीजेपी पार्षद शोभाराम राठौर ने इसे प्रस्ताव बनाकर बुधवार को होने वाली नगर निगम के सदन की बैठक में पेश करने का फैसला लिया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>क्या कहना है बीजेपी पार्षद शोभाराम राठौर का?</strong></p> <p style="text-align: justify;">आगरा (Agra) के ताजगंज (Tajganj) इलाके से बीजेपी (BJP) पार्षद शोभाराम राठौर (Shobharam Rathaur) का कहना है कि उनके पास इस बात के प्रमाण हैं कि ताजमहल (Taj Mahal) में कमल (Lotus) कलश है और इससे चीजें साबित होती हैं. इस पर नगर निगम के अधिकारी मौन हैं, सदन में तैयार किए गए प्रस्ताव (Proposal) को पढ़ा जाएगा और सभी पहलुओं पर विचार करने के बाद आगे की कार्यवाही संभव है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a title="Taj Mahal को फिर विवाद में घसीटने की कोशिश, ताज हेरिटेज कॉरिडोर पर किया गया सांकेतिक जलाभिषेक" href="https://ift.tt/juZ6FWX" target="">Taj Mahal को फिर विवाद में घसीटने की कोशिश, ताज हेरिटेज कॉरिडोर पर किया गया सांकेतिक जलाभिषेक</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a title="गोवा के मंत्री गोविंद गौडे ने दिया अटपटा बयान, कहा- ताजमहल के लिए शाहजहां ने नहीं निकाला था टेंडर" href="https://ift.tt/4ivWBuw" target="">गोवा के मंत्री गोविंद गौडे ने दिया अटपटा बयान, कहा- ताजमहल के लिए शाहजहां ने नहीं निकाला था टेंडर</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/GzIuxA9
comment 0 Comments
more_vert