<p style="text-align: justify;"><strong>Kim Kardashian Pete Davidson Relationship End: </strong>अमेरिकी रिएलिटी टीवी स्टार किम कार्दशियन (Kim Kardashian) अपनी ग्लैमरस फोटो, लुक और रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं. पिछले कुछ महीनों से किम कॉमेडियन और एक्टर पीट डेविडसन (Pete Davidson) को डेट कर रही हैं. दोनों की सोशल मीडिया पर वेकेशन की खूब तस्वीरें देखने को मिली. अब खबर आ रही है कि किम कार्दशियन और पीट डेविडसन का ब्रेकअप हो गया है. दोनों 9 महीने से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. </p> <p style="text-align: justify;">अमेरिकी न्यूज पोर्टल और मैगजीन ने अपने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि किम कार्दशियन और पीट डेविडसन इस हफ्ते ही अलग हुए हैं. इस जोड़ी ने पिछले साल अक्टूबर में एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया था. उस दौरान किम शो ‘एसएलएन’ को होस्ट कर रही थीं. पीट ने इस कॉमेडी स्केच शो में बतौर कंटेस्ट हिस्सा लिया था. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>पति कान्ये वेस्ट से भी चल रहा है तलाक का मामला:</strong></p> <p style="text-align: justify;">41 साल की किम कार्दशियन का रैपर कान्ये वेस्ट से तलाक का मामला चल रहा है जोकि अपने आखिरी पड़ाव पर है. पति से अलग होने के बाद किम ने 28 साल के पीट डेविडसन को डेट करना शुरू कर दिया था. दोनों एक दूसरे के साथ जमकर क्वालिटी टाइम स्पेंड करते नजर आए. किम ने सोशल मीडिया पर पीट के साथ अपनी तमाम वेकेशन्स की फोटो शेयर कर चुकी हैं. </p> <p style="text-align: justify;">किम कार्दशियन (Kim Kardashian) अब तक 3 शादियां कर चुकी हैं. तीसरे पति के साथ भी उनका तलाक अब होने जा रहा है. किम कार्दशियन ने कान्ये वेस्ट (Kanye West) संग 2014 में शादी रचाई थी. दोनों के चार बच्चे हैं. कान्ये के साथ भी किम के मनमुटाव की खबरें लंबे समय से आ रही थीं. 2020 में ही दोनों ने तलाक की अर्जी डाल दी थी जिसकी प्रक्रिया अभी तक चल रही है.<strong><br /></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Liger Aafat Song: ‘लाइगर’ का गाना ‘आफत’ आउट, विजय देवरकोंडा-अनन्या पांडे ने अपने रोमांस से बढ़ाया पारा" href="
https://ift.tt/BsUkiC6" target="">Liger Aafat Song: ‘लाइगर’ का गाना ‘आफत’ आउट, विजय देवरकोंडा-अनन्या पांडे ने अपने रोमांस से बढ़ाया पारा</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Ananya Panday Trolled: 19 साल की उम्र में इस वजह से ट्रोल होती थीं अनन्या पांडे, अब याद कर छलका दर्द" href="
https://ift.tt/PmeZkLV" target="">Ananya Panday Trolled: 19 साल की उम्र में इस वजह से ट्रोल होती थीं अनन्या पांडे, अब याद कर छलका दर्द</a></strong></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/sdr9Aoc
comment 0 Comments
more_vert